Weekend पर झटपट ऐसे तैयार करें ब्रेड मिल्ककेक

ब्रेड 5-6 घी 2 बड़े चम्मच चीनी 1.5 कप दूध 1.5 कप मिल्क पाउडर 1/4 कप बटर पेपर पिस्ता बारीक कटे हुए गार्निश के लिए सिल्वर फॉइल

सामग्री-

सबसे पहले ब्रेड को तोड़कर ब्रेडक्रम्ब्स बनाएं और घी में रोस्ट कर लें.

स्टेप 1

अब एक पैन में चीनी डालें और कैरेम्लाइज कर लें.

स्टेप 2

फिर इसमें दूध, थोड़ी चीनी और मिल्क पाउडर मिलाकर पकाएं.

स्टेप 3

अब इसमें रोस्टेड ब्रेड डालें और इक्ट्ठा होने तक पकाकर गैस बंद कर दें.

स्टेप 4

फिर एक ट्रे में बटर पेपर लगाएं और ब्रेड के मिक्सर अच्छे से फैलाएं.

स्टेप 5

अब इसे लगभग 2 घंटों के लिए फ्रीज कर लें.

स्टेप 6

फिर इसे फ्रिज से निकालकर पिस्ता और चांदी की परत से गार्निश करें.

स्टेप 7