Eid बन जाएगी और भी खास, त्योहार के दिन पहने खूबसूरत Frock Suit

Eid का त्योहार आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस दिन के लिए खास तैयारी कर रही हैं तो आपके लिए लेटेस्ट फ्रॉक सूट्स का कलेक्शन लाए हैं.

पर्पल कलर के फ्रॉक सूट में पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा गजब लग रही हैं.

पर्पल ग्लो

ये कलर उनके चेहरे का नूर बढ़ा रहा है. आप भी ऐसा सूट पहनकर चांद की तरह चमकेंगी.

चांद 

पिंक कलर ज्यादातर लड़कियों को पसंद आता है. यहां जैस्मिन भसीन भी गुलाबी फ्रॉक सूट में कहर ढा रही हैं.

गुलाबो

उन्होंने मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज के साथ अपना पार्टी लुक पूरा किया.

एक्सेसरीज 

ईद पर ही नहीं बल्कि इस तरह का सूट पहनकर आप इस वेडिंग सीजन में भी छा सकती हैं.

फुशिया पिंक

फुशिया पिंक कलर का ये सूट यंग लड़कियों पर खूब खिलेगा. आप भी इस तरह तैयार होकर बहुत खूबसूरत लगेंगी.

खूबसूरत

क्रीम कलर के लॉन्ग अनारकली सूट में सोनाक्षी सिन्हा बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं.

रॉयल क्रीम

इस ईद अगर आप इस तरह तैयार होकर त्योहार मनाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी.

ईद 

रॉयल पिंक कलर के सूट को परिणीति चोपड़ा ने लहरिया दुपट्टे के साथ कैरी किया.

रॉयल पिंक

गले और बाजू पर मिरर वर्क इस सूट की खूबसूरती बढ़ा रहा था. आप भी ईद के दिन एक्ट्रेस की तरह तैयार हो सकती हैं.

मिरर वर्क