दीवाली पर मां लक्ष्मी को लगाएं कोकोनट लड्डू का भोग

1 कप ताजा नारियल कसा हुआ 2 बड़े चम्‍मच सूजी 1/4 कप होल क्रीम मिल्‍क 1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क 2-3 हरी इलायची 1/4 कप कटे हुए नट्स (पिस्ता, बादाम, काजू) 1/2 कप कसा हुआ नारियल गार्निश के लिए

सामग्री-

सबसे पहले एक कड़ाही में सूजी डालें और लगातार चलाते हुए लाइट गोल्डन भून लें.

स्टेप 1

इसके बाद सूजी को किसी बर्तन में निकालकर कद्दूकस किए नारियल को भी भून लें.

स्टेप 2

जब नारियल भुन जाए तो इसमें भुनी सूजी, दूध और पिसी हुई इलायची मिलाएं.

स्टेप 3

अब इसे तब तक पकाएं जब तक कि दूध पककर पूरी तरह से सूख न जाए और सूजी पक न जाए.

स्टेप 4

इसके बाद इसमें मेवे और कंडेंस्ड मिल्‍क डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.

स्टेप 5

अब पकने के बाद गैस बंद कर दें और मिक्चर को थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

स्टेप 6

इसके बाद प्लेट में लड्डू बनाने के लिए कद्दूकस नारियल छिड़कें.

स्टेप 7

अब लड्डू बनाने के लिए अपनी हथेलियों को घी से ग्रीस कर लें.

स्टेप 8

इसके बाद थोड़ा-थोड़ा मिक्सर लेकर छोटे-छोटे लड्डू तैयार कर लें.

स्टेप 9