दीवाली के लिए दिगांगना सूर्यवंशी के शानदार Outfits

दिगांगना सूर्यवंशी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं.

फेमस

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत में’ चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की.

करियर

लेकिन, ‘वीर की अरदास…वीरा’ जैसे शोज से दिगांगना ने पॉपुलैरिटी हासिल की.

टीवी शो

इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया. आइए देखें दिगांगना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

पिक्चर्स

दिगांगना सूर्यवंशी इस रेड लहंगा चोली में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं.

रेड लहंगा

दिगांगना इस व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में कमाल की दिख रही हैं.

व्हाइट साड़ी

दिगांगना इस लहंगा स्टाइल बेज साड़ी में खूबसूरत परी दिख रही हैं.

बेज साड़ी

दिगांगना इस व्हाइट लहंगा सेट में एक प्यारी सी डॉल की तरह दिख रही हैं.

व्हाइट लहंगा

दिगांगना इस ऑरेंज शरारा सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

ऑरेंज शरारा