व्हाइट कुर्ता सेट पहनकर स्टाइल से मनाएं अपनी 'होली'.
अनारकली सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. सालों से ये ज्यादातर महिलाओं के फेवरेट रहे हैं. आप भी करिश्मा कपूर की तरह एक अनारकली सूट को अपने कलेक्शन में शामिल करें.
अनारकली सूट
इस तरह के कॉटन अनारकली सूट आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे, वो भी सस्ते दामों पर. इस बार के होली फंक्शन में आप ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं.
कॉटन अनारकली
अनारकली सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. सालों से ये ज्यादातर महिलाओं के फेवरेट रहे हैं. आप भी करिश्मा कपूर की तरह एक अनारकली सूट को अपने कलेक्शन में शामिल करें.
अनारकली सूट
अगर आप बिल्कुल व्हाइट कुर्ता सेट नहीं पहनना चाहतीं तो प्रिंटेड सूट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इस तरह के कॉटन सूट काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं.
प्रिंटेड व्हाइट
चिकनकारी सूटों का फैशन भी कभी पुराना नहीं होने वाला. सिर्फ होली पर ही नहीं बल्कि किसी भी मौके पर आप इस तरह के सूट पहनकर खूबसूरत दिखेंगी.
चिकनकारी सूट
होली के लिए सारा अली खान का ये खूबसूरत लुक एकदम परफेक्ट है. उन्होंने एक कॉटन चूड़ीदार कुर्ता सेट को बड़े स्टाइल से कैरी किया.