स्टाइल के साथ कंफर्ट की है तलाश तो ये ऑफिस आउटफिट हैं बेस्ट

सर्दियों के लिए आप सान्या मल्होत्रा की तरह हैवी फर वाले वेलवेट के लॉन्ग कोट ट्राई कर सकती हैं.

सान्या मल्होत्रा

ब्लैक कलर ऑफिस में काफी स्टनिंग लुक देता है.

ब्लैक कलर

सर्दियों में ऑफिस में एथनिक लुक क्रिएट करना है तो गौहर खान से आइडिया लें.

गौहर खान

गौहर की इस लुक के साथ यह शॉल एलिगेंट लग रही है.

एलिगेंट

सर्दियों के दिनों में आप दीपिका पादुकोण की ब्लैक लॉन्ग मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं.

दीपिका पादुकोण

इस लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग हील्स, ब्लू जैकेट और ब्लैक ड्रेस के साथ कंप्लीट किया है.

हील्स 

सर्दी के दिनों में लैदर जैकेट का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है.

पलक तिवारी

ऑफिस के लिए आप पलक तिवारी की तरह लैदर जैकेट से आइडिया ले सकती हैं.

लैदर जैकेट

शॉर्ट डेनिम जैकेट का फैशन कभी पुराना नहीं होता है.

शॉर्ट डेनिम

सर्दियों के दिनों में इसे अपने ड्रेसिंग कलेक्शन में शामिल करना एक अच्छा आइडिया है.

ड्रेसिंग कलेक्शन