सोने के ऐसे एंटीक कड़े आपको बड़े जूलरी ब्रांड में आसानी से मिल जाएंगे. या फिर आप इन्हें ऑर्डर पर भी बनवा सकती हैं.
सोने पर बारीक नक्काशी का काम करना आसान नहीं होता, यही वजह है कि राजस्थानी कंगना बनाने में काफी समय लगता है. ट्रेडिशनल राजस्थानी सोने के कंगन के ये डिजाइन आपको भी जरूर पसंद आएंगे.
इस तरह के कंगना आपके ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगे. आप किसी खान फंक्शन में ऐसे कड़े पहनेंगी तो हर कोई तारीफ करेगा.
ट्रेडिशनल कंगन में अगर आप थोड़ा कलर एड करना चाहती हैं तो ये तस्वीर देखें. खूबसूरत स्टोन वर्क वाले ये राजस्थानी कड़े आपको जरूर पसंद आएंगे.
इस तरह के एंटीक कंगन आप जूलर को ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं. हैवी वेट वाले ये सोने के कंगन जब आप पहनेंगी तो हर कोई इनका प्राइज पूछेगा.