कमाल हैं 'बिब्बोजान' के ये ट्रेडिशन आउटफिट

एक्ट्रेस व्हाइट कलर के इस फ्लोरल सूट में काफी क्लासी लग रही हैं.

फ्रॉक सूट

अगर आप सिंपल लुक की तलाश में हैं तो अदिती का ये स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

सिंपल लुक

अदिति इस गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद रॉयल लग रही हैं.

लहंगा

इस लुक को उन्होंने बनारसी गोटा वर्क की चोली के साथ कैरी किया है.

बनारसी गोटा

इस आलिया कट सूट को आप पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं.

आलिया कट सूट

ग्लैमरस लुक के लिए प्रिंटेड शरारा सूट परफेक्ट ऑप्शन है.

शरारा सूट

इस ब्लैक डिजाइनर साड़ी में अदिति किसी अप्सरा से कम नही लग रही हैं.

ब्लैक साड़ी