एक्टिंग के साथ-साथ इन स्टार्स ने राजनीति में भी आजमाई किस्मत

जया बच्चन एक सफल पॉलिटीशियन हैं. उन्होंने साल 2004 में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सदस्य हैं.

जया बच्चन

हेमा मालिनी साल 2004 में BJP में शामिल हुई. वह उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

हेमा मालिनी

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में इलाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता और उसके तीन साल बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

अमिताभ बच्चन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने के बाद गोविंदा साल 2004-2009 तक लोकसभा के सदस्य रहे. उसके बाद उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया.

गोविंदा

धर्मेन्द्र BJP के सांसद थे और उन्होंने 2004-09 तक राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन अब एक्टर ने राजनीति से संन्यास ले लिया है.

धर्मेन्द्र

शत्रुघ्न सिन्हा वर्तमान में वह TMC से सांसद हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा

साल 2019 में जया प्रदा BJP में शामिल हो गईं. उसके पहले वो तेलुगु देशम पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की हिस्सा थीं.

जया प्रदा

कंगना रनौत  इस समय BJP की ओर से मंडी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है.

कंगना रनौत

स्मृति ईरानी तब सुर्खियों में आई थी जब साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराया था.

स्मृति ईरानी