गर्मियों के मौसम में ऐसे रखें  अपनी ऑयली स्किन का ध्यान

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले काफी परेशान रहते हैं कि वो अपनी तव्चा की देखभाल कैसे करें. लेकिन घबराइए मत क्योंकि हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं.

ऑयली स्किन वोलों को दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को धोना चाहिए. इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी के क्लींजर का इस्तेमाल का उपयोग करें, जो आपके चेहरे की डीप क्लींजिंग करेगा.

दिन में दो बार चेहरा धोएं 

गर्मियों में खाने पीने का बहुत ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ज्यादा गर्मी हमारी तवचा के साथ हमारे मेटाबोलिज्म पे भी असर डालती है. ऐसे में आप फ्राइड फूड के शौकीन हैं तो इसे तुरंत बंद करें.

खान-पान

आपको टोनर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि भीषण गर्मी में त्वचा को फ्रेश रखना बेहद जरूरी होता है. हालांकि आप टोनर की जगह गुलाब जल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

टोनर का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको लाइट मॉइश्चराइजर ही यूज करना चाहिए. क्योंकि ज्यादा ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के पोर्स को ब्लॉक कर सकता है.

लाइट मॉइश्चराइजर

सनस्क्रीन लगाना गर्मियों में बेहद जरूरी होता है. अपनी ऑयली त्वचा के लिए नॉन-कॉमेडोजेनिक, ऑयल-फ्री और मैटिफाइंग सनस्क्रीन ही चुनें. ये आपके चेहरे को चिपचिपाहट और टैनिंग से बचाएगा.

सनस्क्रीन 

गर्मियों में फेस पैक लगाना से चेहरी की गंदगी हटती है. आप इसके लिए घरेलू फेस पैक का ही इस्तेमाल करें. आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर ये पैक लगाएं या दही और बेसन का फेस पैक भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं.

घरेलू फेस पैक