भारत के 5 ऐसे अनोखे गांव जिनके नाम सुनकर हंस पड़ेंगे आप

महान नाटककार शेक्सपियर ने कहा था 'नाम' में क्या रखा है' लेकिन जनाब नाम में बहुत कुछ रखा है.

नाम

जरा सोचिए. अगर किसी इंसान या जगह का कोई नाम ही नहीं होगा तो क्या होगा?

पहचान

आज हम आपको देश के कई ऐसे गांवों के बारे में बताएंगे, जिनका नाम सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

अजीबोगरीब गांव

यह गांव उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मौजूद है जिसे 'पनौती' नाम से जाना जाता है.

Panauti (उत्तर प्रदेश)

सुनने में तो ये थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन तेलंगाना के एक कस्बे का नाम 'भैंसा' है.

Bhainsa (तेलंगाना)

बता दें कि झारखंड के हजारीबाग जिले में एक अजीबोगरीब गांव स्थित है जिसका नाम 'दारू' है.

Daru (झारखंड)

गुजरात के सबर कांठा में एक Gadha नाम का गांव मौजूद है जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी.

Gadha (गुजरात)

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक अनोखा गांव स्थित है जिसका ऑफ़िशियल नाम Tatti Khana है.

Tatti Khana (तेलंगाना)