तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे चमत्‍कारिक और रहस्‍यमयी मंदिरों में से एक है.

रहस्‍यमयी मंदिर

ऐसी मान्यता है कि मंदिर के भगवान वेंकटेश्‍वर की मूर्ति पर लगे बाल असली हैं.

असली बाल

वेंकटेश की मूर्ति पर कान लगाकर सुनने से समुद्र की लहरों की आवाज सुनाई देती है.

आवाज

मंदिर के मुख्य द्वार के दाईं तरफ एक छड़ी है जिससे बाल्यावस्था में बालाजी की पिटाई हुई थी.

बाल्यावस्था

इस मंदिर में हमेशा एक अखंड दीया जलता रहता है जिसमें न कभी घी नहीं डाला जाता है.

अखंड दीपक

मंदिर में बालाजी की मूर्ति पर पचाई कपूर लगाया जाता है जो एक खास तरह का कपूर है.

पचाई कपूर

मंदिर में भगवान की मूर्ति को हर दिन साड़ी और धोती पहनाई जाती हैं.

पहनावा

इस मंदिर से 23 किमी दूरी पर एक अनोखा गांव मौजूद है जहां बाहरी लोगों का जाना मना है.

अनोखा गांव

बालाजी की मूर्ति मंदिर के गर्भ गृह के मध्‍य में स्थित है, मगर बार से यह  मूर्ति दाईं ओर दिखती है.

मंदिर की मूर्ति

भगवान बालाजी की मूर्ति क विशेष प्रकार के चिकने पत्‍थर से बनाई गई है जो जीवंत लगती है.

चिकना पत्‍थर