भेड़िये से जुड़ी 10 रोचक बातें

भेड़िये का वैज्ञानिक नाम 'कैनिस ल्यूपस' होता है.

नाम

भेड़िये की सूंघने की क्षमता कुत्ते से भी ज्यादा होती है. वे 6 मील दूर तक सूंघ सकते हैं.

सूंघना

भेड़िये के 42 दांत होते हैं. उनके जबड़े हड्डियों को भी चबा सकते हैं.

दांत

भेड़िया केवल 8 से 16 साल तक ही जीवित रह पाता है.

जीवन

भेड़िये बहुत अच्छे तैराक होते हैं. वह एक बार में लगभग 13 km की दूरी तय कर सकते हैं.

तैराक

भेड़िये की सुनने की क्षमता भी काफी तेज होती है. वे 10 मील तक की दूरी तक सुन सकते हैं.

सुनना

भेड़िया 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकते हैं.

दौड़

भेड़िया एक सामाजिक प्राणी है जो अकेले रहना पसंद नहीं करते.

सामाजिक

भेड़िया एक बार में लगभग 10 किलो मांस खा सकता है.

खाना