Home Education IIT JEE MAINS: लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने किया UP टॉप, 100 परसेंटाइल अंक पाकर बढ़ाया मान

IIT JEE MAINS: लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने किया UP टॉप, 100 परसेंटाइल अंक पाकर बढ़ाया मान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
IIT JEE MAINS

लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने JEE MAINS की परीक्षा में UP टॉप किया है. JEE MAINS का RESULT मंगलवार की देर शाम घोषित किया गया था. IIT में प्रवेश के लिए होने वाली JEE MAINS का RESULT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार की देर शाम जारी कर दिया.

LUCKNOW: लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने JEE MAINS की परीक्षा में UP टॉप किया है.JEE MAINS का RESULT मंगलवार की देर शाम घोषित किया गया था. IIT में प्रवेश के लिए होने वाली JEE MAINS का RESULT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार की देर शाम जारी कर दिया. मालूम हो कि JEE MAINS के जरिए देशभर के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. इसमें लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल कर राज्य स्तर पर टॉप किया है, जबकि लखनऊ में गोमतीनगर के रहने वाले अथर्व ने 95.95 परसेंटाइल अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया.

दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत से सूबे का मान बढ़ाया है. दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. दोनों छात्रों ने कहा कि वे अपने ज्ञान का उपयोग देश की तरक्की व विकास के लिए करना चाहते हैं.NTA की ओर से जारी परिणाम में देश भर में 14 अभ्यर्थियों ने JEE MAINS में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. इसमें राजस्थान से पांच और उत्तर प्रदेश से दो अभ्यर्थी हैं. जबकि बाकी अन्य दूसरे राज्यों से हैं. JEE MAINS का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच किया गया था. अब एडवांस की परीक्षा मई में प्रस्तावित है.

100 परसेंटाइल के लिए हर दिन 16 से 18 घंटे की पढ़ाईः श्रेयस

UP टापर श्रेयस लोहिया ने कहा कि अभी मैं बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं. JEE MAINS के दौरान हर दिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई की. उसका परिणाम ये रहा कि 100 परसेंटाइल अंक मिले. बताया कि स्कूल के बाद घर में टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ाई करता था. IIT मुंबई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने का सपना है. मेंस के बाद अब मेरा लक्ष्य एडवांस है, जिसके लिए अलग रणनीति से पढ़ाई कर रहा हूं.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. जबकि अथर्व गुप्ता ने छात्रों को सलाह दी है कि अपनी MAINS परीक्षा के लिए घंटों को गिनने की बजाए विषयवार तैयारी करें. कहा कि अब एडवांस के लिए तैयारी करने के साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं. उनका देश की टॉप IIT में दाखिला पाने का सपना है.अथर्व ने भी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और घुरुजनों को दिया है.

ये भी पढ़ेंः बंपर भर्ती : डाक विभाग में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, अंकों के आधार पर बनेगी मेरिट, जल्द करें आवेदन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00