Home National धक्का-मुक्की पर कांग्रेस VS BJP, खरगे ने लगाए गंभीर आरोप, शिवराज सिंह ने किया पलटवार

धक्का-मुक्की पर कांग्रेस VS BJP, खरगे ने लगाए गंभीर आरोप, शिवराज सिंह ने किया पलटवार

by Divyansh Sharma
0 comment
Parliament Scuffle, Congress, BJP, Mallikarjun Kharge, Shivraj Chouhan, Pratap Sarangi

Parliament Scuffle: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने BJP पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही हमें धक्का दिया था.

Parliament Scuffle: सदन में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की कांड पर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने BJP पर आरोप लगाया कि हम संसद के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन BJP के लोगों ने हमें रोकने की कोशिश करके हुए धक्का दिया. वहीं, BJP की ओर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि वह कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे, लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने दी BJP नेताओं को चुनौती

कांग्रेस की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन BJP के सांसद हमें रोकने के लिए प्रवेश द्वार पर आकर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन की महिला सांसदों को भी अंदर जाने से रोका गया. उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मेरा संतुलन बिगड़ा और मैं नीचे गिर गया.

उन्होंने दावा किया कि इसके बाद भी वह उल्टा हमारे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उन्हें धक्का दिया है. हमारे दल में आज ज्यादातर महिलाएं थीं. हम सभी जब चलते हुए संसद के मकर द्वार की तरफ आ रहे थे, तब भी वह लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि BJP ने देश में जिस तरह का माहौल बना रखा है, अब उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी वजह से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है. राहुल गांधी ने भी रास्ता रोकने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को लेकर SC सख्त, पंजाब सरकार की लगाई क्लास! पूछा अब तक क्या किया

BJP के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत हुए चोटिल

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमें उम्मीद थी कि वह संसद में अपने कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे, लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी. उन्होंने इसे कांग्रेस नेताओं का अहंकार बताते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था. उन्होंने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

इसे गुंडागर्दी से भरा व्यवहार बताते हुए उन्होंने दावा किया कि आज आसंदी की मर्यादा को पैरों तले रौंदा गया, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई हैं और संविधान को कुचला गया है. बता दें कि गुरुवार को संसद में कांग्रेस और BJP सांसदों की धक्का-मुक्की में BJP के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए. इसे लेकर दोनों दलों के बीच सियासी बयानबाजी देखने को मिल रहा है. साथ ही इस मामले में BJP ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें: नोट उड़ाए, फाड़ा लोकपाल बिल; पढ़ें संसद में हुए वो बवाल जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर को किया शर्मसार

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00