Home Sports वह 3 भारतीय खिलाड़ी जिनको IPL 2025 के बाद लेना चाहिए संन्यास, अपने प्रदर्शन से करा रहे हैं फजीहत

वह 3 भारतीय खिलाड़ी जिनको IPL 2025 के बाद लेना चाहिए संन्यास, अपने प्रदर्शन से करा रहे हैं फजीहत

by Sachin Kumar
0 comment
3 Indian Players Who Should Retire After IPL 2025

IPL 2025 : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी IPL का हिस्सा ले रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कई खिलाड़ी तो टीम से बाहर चल रहे हैं.

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच जारी है. इस बार युवा और अनुभवी प्लेयर का मिश्रण देखने लायक रहा है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी IPL का हिस्सा ले रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कई खिलाड़ी तो टीम से बाहर चल रहे हैं. साथ ही कई ऐसे प्लेयर है जिनका बल्ला आग उगल रहा है तो कई बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा उतर नहीं पर रहे हैं. इसी बीच फॉर्म में नहीं होने की वजह से कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और यही वजह है कि चाहने वालों का दिल टूट जाता है. ऐसा ही कुछ इस बार आईपीएल में देखने को मिल रहा है… इसी बीच कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिनसे रन नहीं बन पा रहे हैं और लोग आवाज उठा रहे हैं कि उन्हें अब संन्यास लेना चाहिए…

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित-विराट के बाद इस फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था. फिलहाल वह अभी IPL खेल रहे हैं. इसी बीच उनका उम्मीद जीतना प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है और यही वजह है कि उनकी टीम CSK को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि, बल्लेबाजी में जड्डू टीम को कुछ रन बनाकर देने का काम कर रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं है जो टीम को जीताने का काम करें. इसके अलावा टीम को जब आखिरी ओवर में भारी रनों की जरूरत होती है उस दौरान भी जडेजा कुछ डरे हुए नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें अब इस सीजन के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले लेना चाहिए.

Ravindra Jadeja

एमएस धोनी

इसी क्रम में महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे नंबर आते हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2020 में संन्यास लेने का एलान किया था. लेकिन वह आज भी आईपीएल में काफी एक्टिव हैं और टीम की कमान संभाले हुए हैं. इसके अलावा माही में पुरानी बात नहीं रहे है और मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. धोनी बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादातर सबसे निचले क्रम में आ रहे हैं और इसकी वजह से उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. उनकी खराबी बल्लेबाजी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई उनके समर्थक क्रिकेट फैंस भी उन्हें संन्यास लेने का सलाह दे रहे हैं.

Mahendra Singh Dhoni

रोहित शर्मा

भारत को साल 2024 में टी-20 विश्व कप और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में काफी अहम भूमिका रही है. इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वह आईपीएल में भी इस तरह का प्रदर्शन करके दिखाएंगे. इसके अलावा उन्होंने अभी तक खेले मैचों में 21 रन ही बना पाए हैं. रोहित शर्मा मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पा रहे हैं और उनका बल्ला भी पहले की तरह नहीं चल रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा की फजीहत के बीच फैंस लगातार उन्हें सलाह दे रहे हैं उन्हें जल्द से ज्लद संन्यास ले लेना चाहिए.

Rohit Sharma

यह भी पढ़ें- LSG और KKR के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन रहा किस पर भारी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00