Baba Siddique : एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है.
13 October, 2024
Baba Siddique : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्या से मुंबई ही नहीं बल्कि पूरा महाराष्ट्र हिल गया है. विपक्षी दल भारतीय जनता जनता और शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच मुंबई पुलिस को संदेह है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या पूर्व नियोजित थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या पूर्व नियोजित कृत्य होने का संदेह है. यह दावा किया है महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस अधिकारी ने. अपराध शाखा संभावित सुपारी किलिंग, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता या झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी समेत अन्य एंगल से भी जांच कर रही है.
उधर, जांच में जुटी मुंबई पुलिस का कहना है कि कथित हमलावरों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं. आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है.
फॉरेसिंक टीम ने इकट्ठा किए नमूने
मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. अधिकारी ने बताया कि फरार तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ टीमें महाराष्ट्र से बाहर भी भेजी गई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और नमूने एकत्र किए. जांच की कड़ी में आस-पास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने 9.9 एमएम की पिस्तौल से चार से पांच राउंड फायर किए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
कैसे की हत्या ?
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में बाबा सिद्दीकी (66) को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी. उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : बिहार की धरती से है बाबा सिद्दीकी का खास नाता, बड़े-बड़े सुपरस्टार आते थे घर