Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
28 August, 2024
Delhi Weather Update: मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की सक्रियता के बीच दिल्ली-NCR के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. उमस जहां छूमंतर है तो रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से भी लोगों को राहत दिलाई है. इस बीच पिछले 24 घंटे से दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत NCR के शहरों में हल्की बारिश हो रही है. इससे जहां उमस और गर्मी से राहत मिली है तो मौसम भी सुहाना हो गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दिल्ली-NCR में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि भी बारिश हुई, जिसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली-NCR में बुधवार को बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-NCR के आसमान में बुधवार (28 अगस्त) को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इसका मतलब बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली और NCR में बारिश होने के पूरे आसार हैं. इसके साथ ही IMD ने मौसम का मिजाज देखते हुए लोगों से यात्रा प्लान करने की सलाह दी गई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
बारिश का अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में आगामी 2 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि 29 अगस्त को तेज बरसात हो सकती है. इस बीच अधिकतम तापमान 35 तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. यहां पर बता दें कि इस बार तय समय यानी 27 जून से पहले ही मॉनसून ने देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी थी. इसके बाद अगले कुछ दिन तक लगातार बारिश हुई, लेकिन फिर मॉनसून रूठ गया. फिलहाल मॉनसून सक्रिय है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है.