Home Trending राखी पर बहन ने भाई को दी नई जिंदगी, किडनी देकर बचाई जान

राखी पर बहन ने भाई को दी नई जिंदगी, किडनी देकर बचाई जान

by Nishant Pandey
0 comment
On Rakhi, sister gave new life to brother, saved his life by giving kidney

Raksha Bandhan: हरियाणा के फरीदाबाद में रक्षाबंधन पर बहन ने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी.

19 August, 2024

Raksha Bandhan: हरियाणा के फरीदाबाद में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर दिलखुश कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बहन अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी. बता दें कि ललित कुमार पिछले 1 साल से डायलिसिस (Dialysis) पर थे. ललित अपनी खराब किडनी (Kidney) को बदलने के लिए डोनर की तालाश कर रहे थे. जब इस बात का पता उनकी बहन रूपा को चला कि भाई को किडनी की जरूरत है तो वह अपनी किडनी देने के लिए तैयार हो गईं.

राखी पर मिला नया जीवन

भाई ललित कुमार ने कहा कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी शुरू हुई. इसके बाद उन्होंने अपना चैकअप कराया तो पता चला कि किडनी खराब है. फिर उनका डायलिसिस शुरू हो गया. ललित ने कहा कि अब बहन ने अपनी किडनी देकर मुझे नई जिंदगी दी है. अपनी बहन के इस एहसान को जिंदगी भर नहीं भूल पाउंगा.

पति की हो चुकी मौत

रूपा ने कहा कि भाई को किडनी देने की बात पर उनके परिवार में किसी को आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे पति की 25 साल पहले ही मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद भाई ने ही मेरा घर चलाने के लिए मुझे सहारा दिया था. मेरे 2 बच्चे हैं, एक बेटा कनिष कपड़े की दुकान पर काम करता है. बेटी नेहा जिसकी शादी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ और बलभद्र को देवी सुभद्रा हर साल बांधती हैं खास ‘पाटा राखी’, जानिए क्यों है यह इतना खास

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00