Home Trending बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा; कोई हताहत नहीं

बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा; कोई हताहत नहीं

by Nishant Pandey
0 comment
Kisan Express train divided into two parts in Bijnor, major rail accident averted; No casualties

Kisan Express: बिजनौर के चक्रजमल इलाके के पास धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम 10 डिब्बे अलग हो गए.

25 August, 2024

Kisan Express: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. बिजनौर के चक्रजमल इलाके के पास धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) ट्रेन के कम से कम 10 डिब्बे अलग हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि धनबाद जाने वाली ट्रेन के कुछ डिब्बे सुबह करीब 4 बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गए.

कपलिंग को किया गया ठीक

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर-धनबाद ट्रेन के कपलिंग को ठीक कर दिया गया है. ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने तीन बसों के जरिए उन्हें परीक्षा केंद्रों तक भेजने की व्यवस्था की.

हो सकता था बड़ा हादसा

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि किसान एक्‍सप्रेस ट्रेन के पीछे कोई दूसरी ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल रेलवे इस घटना की जांच में जुट गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए थे. यह हादसा ट्रेन इंजन पर एक बड़ा बोल्डर गिरने के कारण हुआ था.

यह भी पढ़ें: Kanpur Rain Accident: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया Helpline No.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00