J&K Election 2024 : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरण के विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, इसमें कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
27 August, 2024
J&K Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पहली सूची में गुलाम अहमद मीर को दूरू से और विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट मिला है. 9 उम्मीदवारों की सूची में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. टिकट वितरण की कड़ी में कांग्रेस ने भद्रवाह से नदीम शरीफ, त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्ला मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को टिकट दिया है.
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुआ समझौता
यहां पर बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. इसके तहत जहां जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा 5 सीटों पर दोनों दलों के बीच दोस्ताना लड़ाई होगी. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक कर्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, समझौते के तहत एक सीट सीपीआई और एक सीट जेकेएनपीपी को दी गई है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सोमवार की देर शाम को समझौता हुआ, जिसके बाद कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी.
18 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को मतदान होगा और तीसरे और अंतिम चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4अक्टूबर को होगी और देर शाम तक सभी 90 सीटों पर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसी दिन यानी 4 अक्टूबर को ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की बेबाकी पर BJP की ‘लगाम’ कांग्रेस भड़की तो पार्टी ने एक्ट्रेस को दी नसीहत
10 साल बाद हो रहे हैं चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. अगस्त, 2019 में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को पारित किया गया था. इसके तहत राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में पुनर्गठित किया गया था. इसके बाद अब राज्य में चुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: J&K Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान, यहां जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव