Haryana Assembly Elections 2024: विधानसभा चुनाव को देखते हुए नूंह में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नूंह जिले में विधानसभा की 3 सीटें आती हैं.
21 August, 2024
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का एलान हो चुका है. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की टीम भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए नूंह में भी जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नूंह जिले में विधानसभा की 3 सीटें आती हैं. नूंह, झिरका और पुन्हाना. नूंह जिले में करीब 6 लाख 50 हजार वोटर हैं.
EVM मशीनों की हुई जांच
नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में जिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का इस्तेमाल किया गया था उन्हीं मशीनों को फिर से इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि EVM मशीनों की फर्स्ट लेवल चैंकिग करके उनका जो डाटा है उसे डिलीट कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए उन मशीनों को दोबारा से तैयार करके स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया है. नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को यह बता दिया गया है कि कौन-कौन EVM और VVPAT मशीनें चुनाव में प्रयोग की जाएंगी.
मतदान के लिए बनाए जाएंगे 655 वोटिंग सेंटर
नूंह जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 655 वोटिंग सेंटर बनाए जाएंगे. किसी भी मतदान केंद्र पर 1400 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे. इनमें 602 वोटिंग सेंटर ग्रामीण और 53 सेंटर शहरी इलाकों में बनाए जाएंगे. नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह जिले के लोगों से इस बार चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होगा क्यों कि बारिश का सीजन भी नहीं होगा और अधिक सर्दी भी नहीं होगी. लोग बढ़ चढ़ कर वोट डालने आएंगे. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.