Best Places To Visit In Summer In India: बढ़ती गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडी जगहों पर जाना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में सर्दी के मजे लेना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं.
Best Places To Visit In Summer In India: कुछ ही दिनों में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी और ऐसे में फैमिली टाइम बिताने के लिए पेरेंट्स ऐसी जगह देखेंगे जहां वो अपने बच्चों को बोरियत से दूर कही ले जा सकें. अब आप भी बच्चों की गर्मियों को छुट्टियों का मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं तो उन्हें रिश्तेदारों के घर की नहीं बल्कि किसी सुंदर जगह पर घूमने ले जाएं इससे उन्हें नई जगहों और चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. साथ ही आपके बच्चे खुशी से झूम उठेंगे. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी जगह जहां आप अपने बच्चों की ले जाकर उन्हें गर्मियों से राहत दिला सकती हैं.

दार्जिलिंग
अगर आपको भी शिमला और मनाली की भीड़ से बचना है तो अपने परिवार के साथ दार्जिलिंग जाएं. ये एक बहुत ही खूबसूरत शहर है और यहां आप गर्मी में ठंडे वातावरण और पहाड़ों की हरियाली का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां जाने के लिए आप ट्रेन, प्लेन और सड़क मार्ग द्वारा पहुंच सकते हैं. बता दें कि जून का महीने दार्जिलिंग जाने के लिए परफेक्ट होता है और उस समय वहां को मौसम सुहावना होता है. जिस समय देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी होती है वहीं यहां पर आपको ठंडक मिलती है.

चोपता उत्तराखंड
गर्मियों में ठंडक चाहिए तो फैमिली के साथ पहुंच जाए चोपता. यह हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसका व्यू देखने लायक होता है. बता दें कि चोपता घने जंगल से घिरा हुआ है और बर्फ से ढकी हिमालय पर्वतमाला और हरे-भरे घास के मैदानों का शानदार नजारा पेश करता है, ऐसा कि देखते ही आपको सुकून मिलेगा. साथ ही गर्मियों में आप यहां कई एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

ऊटी
तमिलनाडु नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा ऊटी, मनमोहक परिदृश्य और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है. यह परिवारों के लिए पसंदीदा ग्रीष्मकालीन अवकाश स्थल है. यहां जाकर आप बहुत कुछ फन एक्टिविटी कर सकते हैं जैसे नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सवारी करना, ऊटी झील पर नौका विहार का आनंद आदि.

शिमला
शिमला को तो वैसे भी पहाड़ों की रानी की रानी कहा जाता है. गर्मी से बचने के लिए परिवारों के साथ जाने के लिए यह एक अच्छा प्लेस है. यह जगह अपने शांत मौसम, प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और आपके बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के लिए एक बेस्ट जगह है.
यह भी पढ़ें: Tourism Latest News In Hindi, पर्यटन समाचार, टूरिज्म की ताज़ा ख़बरें