Introduction
Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है. अब चर्चा खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हो रही है. दोनों का रिश्ता इतना कॉम्प्लिकेटेड हो चुका है कि अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मामला क्या है? दरअसल, पिछले 6 सालों से खेसारी और काजल के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि खेसाली पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी हैं. ऐसे में जब खेसारी और काजल का रिश्ता सबकी नजरों में आया तो हंगामा होना ही था. लेकिन अब दोनों ही अलग-अलग बोल, बोल रहे हैं. काजल का कहना है कि खेसारी ने उन्हें धोखा दिया तो वहीं, खेसारी कह रहे हैं कि काजल के साथ उनका ऐसा कोई रिश्ता नहीं था.
Table of Contents
- अलग होने पर बताई सच्चाई
- काजल ने क्या कहा?
- असली खेसारी लाल
- 10 रुपये की कीमत
- खेसारी की पहली फिल्म
- करोड़ों के मालिक
- खेसारी का परिवार
- जेल में काटे दिन
अलग होने पर बताई सच्चाई
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव एक-दूसरे के साथ सालों तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी. दोनों ने एक साथ’ महंदी लगा के रखना’, ‘बालम जी लव’, ‘नागदेव’, ‘दुल्हन गंगा पार की’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’, ‘दबंग सरकार’, ‘बाप जी’, ‘मुकद्दर’, ‘दबंग आशिक’, ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ और ‘दीवानापन’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में इतनी हिट मानी जाती है कि दोनों किसी भी फिल्म या गाने में एक साथ हो तो उसका ब्लाॉकबस्टर होना तय है. मगर अब इस सुपरहिट जोड़ी को ना जाने किसकी नजर लग गई. सालों एक-दूसरे के साथ काम करने के बाद और इतनी गहरी दोस्ती के बावजूद खेसारी और काजल ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
काजल ने क्या कहा?
काजल राघवानी का कहना है कि 6 साल के रिलेशनशिप में खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया. काजल ने कहा कि खेसारी ने उनसे यह भी कहा था कि उनकी बीवी और बच्चों को सिर्फ पैसों से मतलब है और वो जल्द ही अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे शादी कर लेंगे. हालांकि, खेसारी की जिंदगी में जब किसी दूसरी लड़की की एंट्री हुई तब उन्होंने काजल से मिलना-जुलना कम कर दिया. यही वजह है कि दोनों का ब्रेकअप हुआ.
वहीं, जब खेसारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने घुमा-फिराकर जवाब दिया और कहा- ‘उनका और काजल का रिश्ता 5 साल तक चला मगर वह प्यार नहीं था’. उनका कहना था कि जब कोई इंसान सालों से एक-दूसरे के साथ काम कर रहा होता है तब दोनों के बीच रिश्ता बनना आम बात है. खेसारी ने यह भी बताया कि उनकी शादी साल 2006 में हो गई थी और ये बात सबको पता है. काजल सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए उन पर आरोप लगा रही हैं. खेसारी लाल ने यह भी कहा कि आगे चलकर काजल भी किसी की पत्नी और मां बनेंगी, ऐसे में उसे ये सारी बातें शोभा नहीं देतीं.
असली खेसारी लाल
ये तो रही खेसारी लाल यादव की पर्सनल लाइफ के बारे में बात, अब उनके स्ट्रगल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी एक नजर डाल लेते हैं. भले ही खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. खेसारी का जन्म 15 मार्,च 1986 को गावं रसूलपुर चट्टी, जिला छपरा बिहार में हुआ था. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि खेसारी का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. हालांकि, एक्टर बनने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर खेसारी रख लिया. बचपन में खेसारी अपने गावो में होने वाली रामायण और महाभारत में गाना गाया करते थे. दरअसल, वह हमेशा से ही एक बड़े भोजपुरी सिंगर बनना चाहते थे लेकिन उनके पास अपनी एल्बम निकालने के लिए पैसे नहीं थे. पैसे जोड़ने के लिए उन्होंने दिल्ली में लिट्टी चोखा बेचना शुरू किया. इस काम में खेसारी की पत्नी ने भी उनका खूब साथ दिया.
कुछ सालों तक यही काम करके खेसारी लाल ने पैसे जोड़े और एल्बम में गाना शुरू किया. उनका पहला गाना साल 2008 में रिलीज हुआ, जिसका नाम माल भेटाई मैला था. इस गाने में खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. फिर उन्होंने एक बाद एक कई सुपरहिट भोजपुरी गाने गाए. उनके गाए सैया अरब गइले न और सैया आइबा की न आइबा जैसे गानों को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और जहां-जहां भोजपुरी भाषा बोली जाती है, वहां-वहां खेसारी के गीतों को खूब प्यार मिला. अब तो खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग सिर्फ यूपी-झारखंड तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि विदश में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.
10 रुपये की कीमत
करोड़ों रुपये के मालिक खेसारी लाल ने हमेशा ही पैसों की कदर की. यही वजह है कि उन्हें अगर कोई 10 रुपये भी देता है तो उसे भी खेसारी बड़े सम्मान से रख लेते हैं. दरअसल, अपने स्ट्रगल के दिनों में सिर्फ 5 रुपये बचाने के लिए खेसारी लाल यादव भीषण गर्मी में बस की छत पर बैठकर सफर करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने पैसे बचाने के लिए कई बार फुटपाथ पर रात बिताई. हाल ही में खेसारी लाल एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे तब उन्होंने बताया कि 5 रुपये बचाने के लिए वह एक बार 9 किलोमीटर तक पैदल चले. बचे हुए उन्हीं 5 रुपये से खेसारी ने स्टेशन पहुंचकर लिट्टी खाई थी. उनका बचपन इतनी गरीबी में बीता कि सभी भाई एक ही पैंट पहनते थे.
इस बात का जिक्र खुद खिसारी ने ही अपने इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया कि चाचा-ताऊ के बच्चे मिलाकर वो 7 भाई थे. चाची के निधन के बाद खेसारी के माता-पिता ने ही उनके बच्चों का ध्यान रखा. जब बड़े भाई की पैंट उसे छोटी आने लगती तब वही पैंट उससे छोटा भाई पहनता. हालांकि, खेसारी का कहना है कि वो दिन भले ही मुश्किल थे लेकिन उनमें सुकून था. यही वजह है कि खेसारी लाल यादव को आज भी पैसे की कद्र है.
पहली फिल्म
साल 2011 में खेसारी लाल यादव की पहली फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘साजन चले ससुराल’. इसके आते ही खेसारी भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारे बन गए. पहली फिल्म के बाद तो जैसे खेसारी की किस्मत ही बदल गई और वो रातों रात भोजपुरी फिल्म स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने ‘जान तेरे नाम’, ‘नागिन’, ‘संसार’, ‘दिल ले गई ओढनिया वाली’, ‘लहू के दो रंग’, ‘छपरा एक्सप्रेस’, ‘साजन चले ससुराल 2’, ‘बाघी’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘संघर्ष’ और ‘दबंग सरकार’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. जल्द ही वह फिल्म राजाराम में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर पहले ही हिट हो चुका है. अब फैन्स को खेसारी लाल यादव की इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि इस फिल्म में भगवान राम के आदर्शों की झलक मिलेगी.
करोड़ों के मालिक
भले ही एक समय ऐसा था जब खेसारी लाल यादव 5-5 रुपये बचाया करते थे लेकिन आज वह करोड़ों रुपयों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुरी स्टार खेसारी की नेट वर्त 14 करोड़ रुपये है. वह एक गाने के लिए 10-15 लाख रुपये फीस लेते हैं. इसके अलावा एक फिल्म के लिए एक्टर की फीस 50-60 लाख रुपये है. साथ ही खेसारी स्टेज शोज भी करते हैं और वहां से भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. खेसारी लाल यादव मुंबई में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. मुंबई के लोखंडवाला में उनका एक फ्लैट है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जाती है. खेसारी को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पास एक मर्सिडीज, महिंद्रा स्कॉर्पियो और फॉरच्यूनर जैसी कारें हैं.
खेसारी का परिवार
खेसारी लाल यादव का परिवार सारण में रहता है. उनके पिता का नाम मंगरु यादव है जिन्होंने गॉर्ड की नौकरी और चने बेचकर पूरे परिवार की देखभाल की. दिन में उनके पिता चने बेचते और रात को गॉर्ड की नौकरी करते थे. खेसारी को बहुत छोटी उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारियों का एहसास हो गया था. यही वजह है कि पिता का हाथ बंटाने के लिए वह भैंस का दूध बेचने लगे. वो अक्सर दूध में पानी मिला दिया करते थे जिससे 10-15 रुपये ज्यादा कमा सकें. इसके बाद उन्होंने फौज में नौकरी भी की. हालांकि, नौकरी में उनका मन नहीं लगा तो वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चले आए. खेसारी की शादी साल 2006 में ही हो गई थी. उस वक्त खेसारी की उम्र सिर्फ 20 साल थी. उनकी पत्नी का नाम चंदा यादव है. दोनों के 3 बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी. खेसारी के बेटों के नाम युवराज और ऋषभ हैं और बेटी का नाम कृति यादव है.
जेल में काटे दिन
खेसारी लाल यादव को एक बार जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. दरअसल, उन्होंने अपनी म्यूजिक एल्बम बोल बम के एक गाने में सानिया मिर्जा का जिक्र कर दिया था. एल्बम के एक गाने का नाम था टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजली पाकिस्तान में. जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ उसके 2 दिन बाद ही सानिया मिर्जा ने खेसारी लाल यादव पर मानहानि का केस कर दिया. इसके बाद खेसारी को 3 दिन तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था. वैसे भी जिस वक्त ये गाना रिलीज हुआ था तब सानिया मिर्जा बहुत फेमस थीं. उन्हीं दिनों सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करके पाकिस्तान चली गई थी. इस बीच जब खेसारी लाल यादव का ये गाना रिलीज हुआ तो खूब वायरल हुआ.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
यह भी पढ़ेंःJawaharlal Nehru: नेहरू के दादा थे दिल्ली के आखिरी कोतवाल, जानें देश के पहले PM के बारे में रोचक बातें
यह भी पढ़ेंः सलमान का नहीं ईद पर शाहरुख खान का होगा कब्जा, पापा के साथ बेटी सुहाना का भी दिखेगा जलवा