Introduction Of iPhone Best Deals
iPhone Best Deals: क्या आपने कभी सोचा है कि iPhone 15 को आप सिर्फ 25 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं, नहीं न. मगर यह सच है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप इसे इतने सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं. पूरी दुनिया में Apple के iPhone की दीवानगी किस कदर है, यह बात किसी से भी नहीं छिपी है. iPhone के लेटेस्ट मॉडल के लॉन्च होते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं.
इस ड्रीम फोन अपना बनाने के लिए लोग लंबी लाइनों में घंटों तक इंतजार करते हैं. इस बीच कुछ लोग iPhone के नए मॉडल के सस्ते होने का भी इंतजार करते हैं. बता दें कि Apple के फोन अपने आकर्षक डिजाइन और मजबूत सिक्योरिटी की वजह से लोगों के बीच फेमस है. ऐसे में जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, टेक्नोलॉजी के शौकीन और Apple के फैन्स शानदार डील्स के लिए तैयार हैं.
इस बीच ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट iPhone के मॉडलों पर छूट और रोमांचक ऑफर दे रहे हैं. ऐसे में यह आपके स्मार्टफोन को अपग्रेड करने का सही समय है. वहीं, कुछ Android यूजर्स iOS पर स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उनके लिए भी यह डील्स काफी खास हो सकती है. नए साल आने से पहले Amazon और Flipkart इस समय iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज समेत कई लेटेस्ट iPhone मॉडल्स पर कुछ बेहतरीन डील दे रहे हैं, जिन्हें देखकर आप iPhone खरीदने का मन कर जाएगा. साथ ही हम iPhone के मॉडल्स की पूरी जानकारी भी देंगे.
Table Of content
•iPhone 15 सीरीज
•iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस
•iPhone 16 सीरीज
•iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 15 सीरीज
iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर बेहद ही कम कीमत पर मिलने वाला है. भारत में iPhone 15 के 128GB को वर्जन को पहले 79,600 में लॉन्च किया गया था. अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर 15 प्रतिशत छूट पर मिल रहा है. ऐसे में आप इस फ्लैगशिप फोन को 25 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर अलग से एक्स्ट्रा फायदा ले सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के साथ ही बैंक और क्रेडिट/डेबिट कॉर्ड ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस फोन को बेहद कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं.
iPhone 15 का ग्रीन मॉडल फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप इस iPhone 15 को खरीदते समय iPhone 14 से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 6 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. एक्सचेंज के तहत आप इस फोन को 40 हजार से कम कीमत में भी अपने घर ले जा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर आपके फोन के मॉडल और मौजूदा हालत पर निर्भर करता है. Amazon पर iPhone 15 के 128GB वर्जन 79,900 रुपये की जगह 66,100 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ यह फोन और भी सस्ता हो जाता है.
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं बड़ी स्क्रीन तो, आपके लिए iPhone 15 Plus भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. iPhone 15 Plus फ्लिपकार्ट पर इस वक्त 63,999 हजार के दाम में मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर, बैंक और क्रेडिट/डेबिट कॉर्ड ऑफर के साथ ही EMI से आप इसे और भी किफायती डील बनाते हैं. Amazon पर iPhone 15 Plus 68,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी आपको एक्सचेंज ऑफर, बैंक और क्रेडिट/डेबिट कॉर्ड ऑफर मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 15 के सभी मॉडल्स फ्लैगशिप हैं. यह फोन डायनामिक आइलैंड तकनीक के साथ आते हैं. ऐसे में यूजर्स का यूज करने का तरीका बदल जाता है. iPhone 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन लगाई गई है, जो 2000 निट्स तक ब्राइटनेस देती है. वहीं, iPhone 15 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसकी वजह से आप तस्वीरों को और भी साफ तरीके से देख सकते हैं. सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले यूजर्स को खास अनुभव देता है.
इस iPhone 15 का कैमरा सबसे खास है, जो 48MP प्राइमरी कैमरा, क्वाड-पिक्सेल सेंसर, 100 प्रतिशत फोकस पिक्सल के साथ आता है. ऐसे में यूजर्स बेहतर फोकस के साथ शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते हैं. इसके अलावा सेल्फी तस्वीरों के लिए 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन में आप 4K डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सिनेमैटिक मोड इस फोन को सबसे अलग बनता है.
परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह फोन A16 बायोनिक चिप के साथ आता है, जो इसे काफी स्मूथ बनाता है. सुरक्षा के लिहाज से भी फोन में फेस ID जैसे कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं. दोनों ही फोन iOS 18 को सपोर्ट करते हैं. iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों ही IP68 रेटेड हैं, यानी 30 मिनट तक अधिकतम 6 मीटर गहराई तक पानी में इन फोन को कुछ भी नहीं होगा. इसमें USB-C चार्जिंग की सुविधा मिलती है. ऐसे में यह फोन नए साल में आपको नए अनुभव दे सकता है.
यह भी पढ़ें: कैमरा, रैम-रोम ही नहीं चेक करनी होगी SAR वैल्यू, खतरनाक है Mobile Phone का रेडिएशन?
iPhone 16 सीरीज
जहां एक ओर फ्लिपकार्ट iPhone 15 सीरीज के सभी फोन्स पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 पर भी इस साल के अंत में यूजर्स को कमाल की डील्स देखने को मिलेंगी. iPhone 16 सीरीज इसी साल पूरी दुनिया में लॉन्च हुआ है. iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल्स Apple के iPhone परिवार में कई तरह के नए अपग्रेड लेकर आए हैं.
नया कैमरा कंट्रोल बटन और AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह फोन किसी जादू से कम नहीं है. यह फोन उन खरीदारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं, जो हर रोज कुछ नई टेक्नोलॉजी की तलाश करते हैं. अगर आप भी किसी अपने पुराने फोन को फ्लैगशिप डिवाइस में अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं, तो iPhone 16 देखने लायक प्रीमियम डिवाइस है.
यह फोन 79,900 रुपये के साथ लॉन्च हुआ था. अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर 74,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. यह फोन अभी Amazon पर मौजूद नहीं है. हालांकि, आने वाले दिनों में यह फोन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से मौजूद होगा. फ्लिपकार्ट पर आप अगर iPhone 15 की तरह एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप iPhone 16 को 35 हजार रुपये में आसानी से घर ले जा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर्स के अलावा बैंक और क्रेडिट/डेबिट कॉर्ड ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस फोन को बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं. इसके अलावा Apple iPhone 16 Plus फ्लिपकार्ट पर 84,900 रुपये में मौजूद है.
यह भी पढ़ें: भारत में Cyber Crime का बढ़ता जाल! जानें इस अपराध से जुड़ी हर एक बात
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस
Apple ने iPhone 16 के सभी मॉडल्स में नयापन देने की कोशिश की है. दोनों ही फोन में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 का काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है. यह 2000 निट्स तक ब्राइटनेस देती है. इसकी वजह से यूजर्स तस्वीरों को और भी साफ और बेहतर तरीके से देख सकते हैं. फोन में मेटल फ्रेम दिया गया है.
Apple का दावा है कि IP68 रेटेड है, यानी पानी और डस्ट से सुरक्षित रहता है और 30 मिनट तक यह 6 मीटर गहरे पानी में रह सकता है. इसे जो सबसे खास बनाती है, वह है नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है. इसमें विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है, जो यूजर्स को कैमरा कंट्रोल करने का नया अनुभव देता है. कैमरा कंट्रोल बटन सफायर क्रिस्टल ग्लास का बना है. Apple के दोनों फोन के डिस्प्ले पर सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन दी है. 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन प्रीमियम और डिस्प्ले के मामले में बेहद स्मूथ है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में एडवांस डुअल रियर कैमरा सेटअप Apple की ओर से दिया गया है. एक लेंस 48 MP और दूसरा 12 MP का है, जो यूजर्स को लो लाइट में भी फोटोग्राफी करने का अलग अनुभव देता है. इस दोनों फोन के कैमरे से 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. साथ ही फोन में 12MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. इन फोन की ताकत के पीछे है A18 चिपसेट, जो iOS 18 को और भी स्मूथ बना देता है. दोनों ही फोन के साथ AI से लैस हैं, जो डेली यूज और मल्टीटास्किंग के दौरान यूजर को निराश होने का मौका नहीं देते हैं. फोन की बैटरी पहले की अपेक्षा बेहतर हो गई है. iPhone 15 की तरह ही इसमें USB-C पोर्ट की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: Apple Store: दिल्ली समेत देश के किन-किन शहरों में खुलने जा रहे हैं आईफोन के स्टोर, कंपनी ने किया एलान
Conclusion Of iPhone Best Deals
दुनियाभर में Apple के लेटेस्ट आईफोन को लेकर सभी लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती रही है. अभी हम सभी Apple के मेगा लॉन्च इवेंट से हम 9 महीने दूर हैं. ऐसे में यूजर्स Apple के iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज को अपना बना सकते हैं. इसके अलावा iPhone 17 सीरीज के लीक्स को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स को कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं.
यूजर्स को नए iPhone 17 सीरीज में अब तक का सबसे पतला फोन मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक बेहद पतले फोन का नाम Air या Slim हो सकता है. दावा इस बात का भी है कि यह iPhone के मौजूदा Plus सीरीज को रिप्लेस कर देगा. इन सभी डिटेल्स को देखते हुए नए मॉडल्स के प्राइस के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि Apple 2025 के सितंबर महीने में iPhone 17 Series के सभी मॉडल्स को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च कर सकता है.
साथ ही यह बात भी तय है कि Apple के शौकीन iPhone 17 Series के सभी मॉडल्स में अपग्रेडेड चिपसेट के साथ अधिक पावर, बेहतर परफॉरमेंस और बेहतर बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं. Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर भी तरह-तरह के लीक्स सामने आ रहे है. बताया जा रहा है कि इसे साल 2028 तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, एप्पल के फ्लैगशिप फोन iPhone SE-2025 को लेकर दावे सामने आ रहे हैं. हालांकि, iPhone SE की भी कोई लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है. तब तक आप अपने पुराने फोन को iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज से अपग्रेड कर सकते हैं, वह भी बेहद कम दाम में.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram