Introduction
International Trade Fair 2024: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 14 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 (International Trade Fair 2024) की शुरुआत होने जा रही है. इस साल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का 43वां संस्करण होगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 नवंबर तक चलने वाला अब तक का यह सबसे बड़ा मेला होगा, क्योंकि इस दौरान यानी एक पखवाड़े में 14 लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. इस बार की थीम विकसित भारत @2047 है और यह मेला 14 से 27 नवंबर तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. अगर आप भी इस मेले में आकर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह स्टोरी अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस स्टोरी में हम अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इसमें यह भी बताएंगे कि आप मेले में किस दिन जाएं और कहां जाएं?
Table of Content
- शामिल होंगे 3500 से अधिक वितरक
- क्या है एंट्री टिकट की कीमत?
- किसे मिलेगी फ्री एंट्री ?
- क्या हैं एंट्री की टाइमिंग?
- कहां से मिलेगी एंट्री ?
- कहां से लें एंट्री टिकट ?
- आईटीपीओ की वेबसाइट से भी मिलेगा टिकट
- 55 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट
- ये हैं वो 55 मेट्रो स्टेशन, जहां से मिलेंगे टिकट
- कैसे पहुंचे मेले में
- टैक्सी-ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वॉइंट
शामिल होंगे 3500 से अधिक वितरक
दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले इस मेले में 12 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के 3,500 से ज्यादा वितरक शामिल होंगे. IITF प्रबंधन के अनुसार, इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला करीब 1.02 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में लगेगा. भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) मेले की पूरी तैयारी कर चुका है. हॉल संख्या 14 के प्रथम तल पर भव्य थीम पवेलियन बनकर तैयार हो चुका है. ITPO के मुताबिक, इस बार ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश और बिहार पार्टनर स्टेट तौर पर भागीदारी करेंगे, वहीं झारखंड फोकस स्टेट रहेगा. झारखंड की बात करें यह राज्य अपनी सांस्कृतिक विरासत, लोकनृत्य और खान-पान के लिए देशभर में मशहूर है. देश-दुनिया के कोने-कोने से आए कारीगरों और हुनरमंदों को काम देखने ट्रेड फेयर में आते हैं. इसके लिए दो अलग-अलग टाइमिंग रखी गई हैं. ITPO के अनुसार, एक टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक होगा, जबकि दूसरी टाइमिंग 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.
क्या है एंट्री टिकट की कीमत?
ITPO की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) में दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग अधिक आते हैं. इसके अलावा विदेश से भी बड़ी संख्या में कारोबारी-व्यापारी और आम दर्शक बड़ी संख्या में मेले में शिरकत करते हैं. आम लोग भी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में घूमने आते हैं और नई-नई चीजों का लुत्फ उठाते हैं. अगर आप भी मेले में आ रहे हैं तो यह भी जान लें कि एंट्री के लिए टिकट खरीदनी पड़ेगी. अच्छी बात यह है कि इस बार टिकट के दामों में बिल्कुल भी इजाफा नहीं किया गया है. ITPO के अधिकारियों के अनुसार, IITF 2024 के दौरान टिकट खरीदने के लिए अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी, क्योंकि टिकट के दाम में इजाफा नहीं किया गया है.
किसे मिलेगी फ्री एंट्री ?
बिजनेस डेज की बात करें तो ITPO की ओर से व्यस्क यानी एडल्ट्स के लिए टिकट 150 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि बच्चों के लिए टिकट के दाम 60 रुपये है. वहीं, नॉन बिजनेस डे की बात करें व्यस्क के लिए टिकट की कीमत 80 रुपये है, वहीं बच्चों के लिए 40 रुपये होगी. ITPO की ओर से यह भी कहा गया है कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में इस बार भी सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग जनों को मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा. यहां पर यह भी जान लें कि 14 से लेकर 18 नवंबर तक ट्रेड फेयर के बिजनेस डेज होंगे, यानी इस दौरान आम लोगों की एंट्री नहीं होगी. इसके बाद 19 नवंबर से मेले में आम दर्शकों को एंट्री मिल सकेगी. वहीं, मेले के शुरुआती दिनों और छुट्टी के दिनों में जहां आम टिकट 150 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये का होगा, जबकि बिजनेस डे के समापन के बाद 19 नवंबर से टिकट के दाम 80 और 40 रुपये हो जाएंगे. हर साल की तरह इस बार भी शनिवार और रविवार को भी मेले में प्रवेश के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें : Amrita Pritam Sahir Ludhianvi: ख्वाहिशों में लिपटी एक मुकम्मल लव स्टोरी, जो बन गई खूबसूरत अफसाना
क्या हैं एंट्री की टाइमिंग?
अगर आप भी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर जाने का मन बना रहे हैं तो यह भी जान लें कि प्रवेश का टाइमिंग क्या होगा? ITPO द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि जो लोग यानी जो कर्मचारी इस फेयर में हिस्सा ले रहे हैं. उनके लिए एंट्री सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी. ये 9 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 30 मिनट तक ट्रेड फेयर में रहेंगे. इनके अलावा आम दर्शकों को की एंट्री सुबह 10 बजे से होगी. आम दर्शक सिर्फ शाम 5 बजे तक की ही एंट्री कर पाएंगे. बहुत भीड़ होने पर मेला प्रबंधन अक्सर दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देता है. यह इस बार भी हो सकता है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह समय से ही मेले में जाने का प्लान बनाएं.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग
कहां से मिलेगी एंट्री ?
ITPO अधिकारियों का कहना है कि इस बार मेले में आने वाले दर्शक व्यापारिक गतिविधियां बेहद नजदीक से देख पाएंगे. ITPO का यह है भी कहा है कि इस बार मेले में स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमियों को अधिक जगह दी जा रही है. अधिकारियों के प्लान के मुताबिक, मेले में भैरों मार्ग से गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 से एंट्री मिलेगी. इसके अलावा मथुरा रोड से गेट नंबर 6 और गेट नंबर 10 से एंट्री मिलेगी. इसके अलावा अन्य किसी गेट से एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसा सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर किया जा रहा है. दिल्ली हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहती है, ऐसे में ट्रेड फेयर की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढे़ं: IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स
कहां से लें एंट्री टिकट ?
प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले IITF 2024 का टिकट खरीदने में दर्शकों को कोई परेशानी नहीं आए, इसका खास ध्यान रखा गया है. ITPO के मुताबिक, भारत मंडपम के साथ ही दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप पर क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदने की सुविधा होगी. इसके लिए दर्शकों को कहीं भटकने की भी जरूरत नहीं है. इस सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के बीच अहम समझौता भी हुआ है. टिकट के साथ ही ऐप से भारत मंडपम परिसर के भीतर परिवहन के लिए 8-सीटर गोल्फ कार्ट (चालक के साथ) बुक करने का विकल्प भी मौजूद है. गोल्फ कार्ट सेवा पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक और अपराह्न तीन से शाम सात बजे तक उपलब्ध होगी. यानी आपके पास टिकट बुक करने के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं.
आईटीपीओ की वेबसाइट से भी मिलेगा टिकट
अगर आप भी मेले में घूमने के लिए आने चाहते हैं तो इसके लिए टिकट खरीदने की खातिर ITPO ने खास इंतजाम किया है. इसके तहत आप दिल्ली मेट्रो ऐप (Delhi Metro App), डीएमआरसी (DMRC) दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 और भारत मंडपम ऐप (Bharat Mandapam App) के अलावा, आईटीपीओ की वेबसाइट से भी बड़ी आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. यहां यह ध्यान रखना होगा कि ऐप के जरिये कोई भी शख्स एक दिन में अधिक से अधिक 10 टिकट ही बुक कर सकता है.
55 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट
मेले में आने वाले दर्शकों को टिकट हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए ITPO ने खास इंतजाम किया है. इसके तहत DMRC के 55 मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी. यह ध्यान रखना होगा कि मेट्रो स्टेशन पर दर्शक ट्रेड फेयर में जाने के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही टिकट खरीद सकेंगे. DMRC ने दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों में लगभग सभी टर्मिनेटिंग स्टेशन चयनित किए हैं. इनमें समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, शिव विहार, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समेत 11 स्टेशनों को शामिल हैं. इसके अलावा, इंटरचेंज स्टेशन में इंदरलोक, नई दिल्ली, आजादपुर, हौज खास समेत अन्य मेट्रो स्टेशन भी हैं. यहां यह ध्यान रखें कि काउंटरों पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टिकट मिलेगी.
ये हैं वो 55 मेट्रो स्टेशन, जहां से मिलेंगे टिकट
रेड लाइन: शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला
येलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम
ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार, कड़कड़डूमा और लक्ष्मी नगर
ग्रीन लाइन: पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर होशियार सिंह
वॉयलेट लाइन: कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा ना राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
पिंक लाइन: मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार फेस-1, वेलकम, शिव विहार
मजेंटा लाइन: जनकपुरी वेस्ट, मुनीरका, हौजखास, बोटैनिकल गार्डन
ग्रे लाइन: धांसा बस स्टैंड
एयरपोर्ट लाइन: द्वारका सेक्टर-21
कैसे पहुंचे मेले में
दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 से ट्रेड फेयर में प्रवेश ले सकते हैं या गेट 6 और 4 से प्रवेश के लिए शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर बस स्टॉप पर उतर सकते हैं. सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करना अधिक फायदेमंद होगा, क्योंकि पार्किंग के लिए आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. जहां मेले का टिकट 150 रुपये है, जबकि पार्किंग के लिए आपको 250 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
टैक्सी-ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वॉइंट
मेला प्रबंधन के मुताबिक, टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और 7 के सामने सर्विस लेन पर और बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वार के पास होगा. वहीं, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, किसी भी वाहन कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, किसी भी वाहन को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्क करने की भी अनुमति नहीं मिलेगी.
पार्किंग का भी अच्छा इंतजाम
- भैरों मंदिर
- चिड़ियाघर पार्किंग
- नेशनल स्टेडियम
- आइपी बस डिपो
टिकटों की कीमत
- बिजनेस डेज (14-18 नवंबर): प्रति व्यक्ति 500 रुपये
- वीकडेज (सामान्य दिन): प्रति व्यक्ति 80 रुपये
- वीकेंड: प्रति व्यक्ति 150 रुपये
- बच्चों के लिए: वीकडेज में 80 रुपये और वीकेंड पर 50 रुपये
यह भी पढ़ें: अमृता प्रीतम का इमरोज-साहिर से था कैसा रिश्ता ? आखिर क्यों अधूरा रह गया मोहब्बत का अफसाना
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram