Home Topic 35 साल पहले ऐसा क्या हुआ, जो AR Rahman बनें हिंदू से मुसलमान

35 साल पहले ऐसा क्या हुआ, जो AR Rahman बनें हिंदू से मुसलमान

by Preeti Pal
0 comment
Ar rahman - Live Times

Introduction

A R Rahman: जब बात होती है म्यूजिक की तो A R Rahman का जिक्र जरूर होता है. वो ऐसे म्यूजिशियन हैं जिनका नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस है. वैसे तो उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है लेकिन उन्हें इस नाम से कम ही लोग जानते हैं. वैसे खास बात ये नहीं है कि उनका नाम अल्लाह रक्खा रहमान है…. क्योंकि ये तो नॉर्मल सी बात है कि नाम बड़ा था तो शॉर्ट कर दिया… ज्यादातर लोग ऐसा करते ही हैं…. लेकिन यहां ट्विस्ट ये है कि रहमान जन्म से मुस्लिम नहीं थे. उन्होंने 23 साल की उम्र में इस्लाम अपनाया था.

Table Of Content

  • क्यों बनें मुसलमान?
  • चमत्कार को नमस्कार
  • ज्योतिषी के कहने पर बदला नाम
  • मां ने पसंद की दुल्हन
  • पहला ब्रेक
  • करोड़ों के मालिक हैं रहमान

क्यों बनें मुसलमान?

ए आर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था. 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई (तमिलनाडु) में पैदा हुए एआर रहमान के पिता का नाम राजगोपाल कुलशेखर था जो खुद एक म्यूजिक कंपोजर थे. उन्होंने कई मलयालम फिल्मों के लिए संगीत दिया है. रहमान के पिता ने एक मुस्लिम महिला से शादी की जिनका नाम था करीमा बेगम. जब रहमान पैदा हुए तब पिता ने उनका नाम आरके शेखर दिलीप कुमार रखा. यानी 20-22 साल की उम्र तक एआर रहमान ने इसी नाम के साथ अपनी जिंदगी गुजारी. अब लोगों को लग रहा होगा कि उनकी मां मुस्लिम थी तो उन्होंने मुसलमान बनने का फैसला कर लिया होगा… लेकिन अगर यही वजह होती तो फिर वो इतने सालों तक इंतजार क्यों करते…. खैर, जब रहमान यानी दिलीप कुमार बड़े हुए तब उन्हें पता चला कि उनके पिता को कैंसर है.उनके आखिरी दिनों में एक सूफी संत उनका इलाज कर रहे थे. एआर रहमान कई सालों बाद उस सूफी संत से मिल रहे थे. उनकी बातों से एआर रहमान बहुत इम्प्रेस हुए.

चमत्कार को नमस्कार

उन दिनों रहमान मास्टर धनराज से संगीत की बारीकियां सीख हीं रहे थे कि उनके सिर से पिता का साया उठ गया. उस वक्त रहमान की उम्र सिर्फ 9 साल थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और प्रेक्टिस जारी रखी. वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज पूरी दुनिया में अपने नाम का पर्चा लहराने वाले ए आर रहमान कभी भी फिल्मों में म्यूजिक नहीं देना चाहते थे. वो तो सिर्फ म्यूजिक बैंड और नॉन फिल्मी म्यूजिक तक ही सीमित रहना चाहते थे. 25 साल की उम्र में तो रहमान खुद को बेकार मानने लग थे और रोज अपनी जान लेने के बारे में सोचते थे. लेकिन फिर आया साल 1989 जब रहमान की छोटी बहन बहुत बीमार पड़ गई. डॉक्टर्स ने यहां तक कह दिया कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है. रहमान ने अपनी छोटी बहन की जिंदगी के लिए कई मंदिरों में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने मस्जिदों में भी माथा टेका और उनकी दुआ रंग लाई. बहन का ठीक होना ए आर रहमान और उनके परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. इस चमत्कार को देखने के बाद रहमान ने 23 साल की उम्र में यानी 1989 में इस्लाम क़बूल कर लिया.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका के चुनाव में Bollywood का तड़का, AR Rahman ने इस प्रत्याशी के लिए रिकॉर्ड किया वीडियो

ज्योतिषी के कहने पर बदला नाम

अपने इंटरव्यू में रहमान ने कहा था कि उनके लिए इस्लाम का मतलब सिंपल तरीके से अपनी लाइफ को जीना और मानवता को सबसे ऊपर रखना है….. ये तो रही धर्म बदलने के पीछे की वजह, मगर अब सवाल उठता है कि रहमान ने अपना नाम क्यों बदला? इसके पीछे भी कहानी है… दरअसल, जब रहमान की बहन शादी लायक हुईं तब उनकी मां…बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुंचीं. रहमान धर्म तो बदल ही चुके थे अब अपना नाम भी बदलना चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपना नाम दिलीप कुमार बिल्कुल पसंद नहीं था. रहमान का मानना था कि ये नाम उनकी इमेज से जरा भी मैच नहीं करता, क्योंकि रहमान को लगता था कि दिलीप कुमार हीरो वाला नाम है और उन्हें म्यूजिक बनाना है…. खैर, जब मां रहमान की बहन की कुंडली दिखाने ज्योतिषी के पास गईं तो रहमान भी उनके साथ चल दिए. बहन की कुंडली से पहले रहमान ने ज्योतिषी से अपने लिए नया नाम ही पूछ डाला. तब ज्योतिषी ने उन्हें दो नाम बताए…. अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम. ये सुनकर रहमान नाम उन्हें तुरंत पसंद आ गया. मां के कहने पर उन्होंने नाम में अल्लाह रक्खा जोड़कर अपना नाम अल्ला रक्खा रहमान कर लिया, जिसे शॉर्ट में AR Rahman कहते हैं… आज इसी नाम से रहमान दुनिया में मशहूर हैं.

यह भी पढ़ेंः AR Rahman Best Songs: मां की सलामी से ‘जय हो’ की ‘ताल’ तक, रहमान के ये 10 गाने सीधे दिल में उतरते हैं

मां ने पसंद की दुल्हन

बचपन से ही ए आर रहमान बहुत शर्मीले थे. वो ज्यादा लड़कियों से बात नहीं करते थे. ऐसे में जब वो 27-28 साल के हुए तब रहमान ने अपनी मां से कहा कि अब शादी करने की उम्र हो चुकी है. रहमान ने इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त मेरे पास दुल्हन ढूंढ़ने का वक्त नहीं था. मैं रंगीला और बॉम्बे जेसी फिल्मों के म्यूजिक पर काम कर रहा था. तब मैंने ये जिम्मेदारी अपनी मां को सौंपी. हां, मगर उनकी 3 शर्तें थीं कि लड़की पढ़ी-लिखी, खूबसूरत और बहुत विनम्र होनी चाहिए. इन शर्तों ने मां को परेशान कर दिया क्योंकि पहली 2 क्वालिटी ज्यादातर लड़कियों में मिल जाती हैं लेकिन तीसरी शर्त पूरा करना आसना नहीं था, लेकिन तीसरी शर्त ही ए आर रहमान की प्रायोरिटी थी. फिर एक दिन बेटे की शादी के लिए मां चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर गई तो वहां उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो दुआं पड़ रही थी. उस लड़की का नाम मेहर था जो सायरा की छोटी बहन हैं. रहमान की मां को वो लड़की इतनी पसंद आई कि बिना देर किए उनके घर रिश्ता लेकर पहुंच गईं. भले ही रहमान की मां उसके परिवार को नहीं जानती थी लेकिन वो उनके पड़ोस में ही रहते थे. लेकिन मेहर छोटी और सायरा बड़ी बहन थीं तो लड़कियों के पिता ने ये कहकर इनकार कर दिया कि वो पहले बड़ी बेटी की शादी करेंगे. फिर जब रहमान की मां सायरा से मिलीं तो उन्हें एहसास हुआ कि ये उनके बेटे के लिए एकदम सही लड़की है. फिर रहमान और सायरा की शादी में मां ने देर नहीं की और 12 मार्च, 1995 में दोनों ने निकाह कर लिया. दोनों के तीन बच्चे हुए दो बेटियां और एक बेटा. हालांकि, अब शादी के 29 साल बाद ए आर रहमान और सायरा बानू ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. दोनों के वकील ने बताया कि रहमान और सायरा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

पहला ब्रेक

अब तक हमने ए आर रहमान की पर्सनल लाइफ पर खूब बात कर ली. अब एक नजर डालते हैं उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर. साल 1991 में उन्होंने अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड बनाना शुरू किया. इसके दो साल बाद ही मणिरत्नम ने रहमान को अपनी फिल्म रोजा में संगीत देने के लिए साइन कर लिया. इसके बाद रहमान को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. पहली ही फिल्म के रहमान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोजा के बाद ए आर रहमान ने दिल से, ताल, पुकार, लगान, स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा-अकबर, स्लमडॉग मिलियनेयर, गजनी, रॉकस्टार, दिल्ली-6 और रांझणा जैसी बेहतरीन फिल्मों को अपने म्यूजिक से और सजाया. उन्होंने 1997 में देश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर अपना गाना वंदे मातरम रिलीज किया जो बहुत बड़ा हिट रहा. आज भी देशभक्ति गानों की लिस्ट में रहमान का ये गीत टॉप पर आता है.

यह भी पढ़ेंः AR Rahman का क्या है ग्लैमरस मोहिनी डे से ‘खास’ कनेक्शन ? एक साथ तलाक ने बढ़ाई फैन्स की एक्साइटमेंट

करोड़ों के मालिक हैं रहमान

ए आर रहमान आज 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति के मालिक हैं. वो इस वक्त भारत के सबसे महंगे म्यूजिक डायरेक्टर हैं जो एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. पूरी फिल्म का म्यूजिक तैयार करने के लिए वो लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इतना ही नहीं लाइफ शोज से भी ए आर रहमान मोटी कमाई करते हैं. यानी वो 1 लाइव परफॉर्मेंस के लिए ही 3 से 5 करोड़ रुपये की फीस ले लेते हैं.

बात करें उनकी प्रोपर्टी के बारे में तो ए आर रहमान के पास चैन्नई, मुंबई, लंदन और लॉस एंजेल्स जैसे बड़े शहरों में महंगी प्रोपर्टीज हैं. लंदन और LA में उनके स्टूडियो हैं जहां रहमान कई बार अपना म्यूजिक तैयार करते हैं. बहुत ही सिंपल लाइफ जीने वाले ए आर रहमान को लग्जरी कारों का बड़ा शौक है. यही वजह है कि उनके पास जेगुआर, मर्सिडीज, वोल्वो एसयूवी, रॉल्स रॉयस, बीएमडब्लू 7 सीरीज, ऑडी Q7 और एक रेंज रोवर वोग एसयूवी जैसी कारें हैं. इनकी कीमत कई करोड़ों में हैं.

यह भी पढ़ेंः निकाह के 29 साल बाद AR Rahman ले रहे हैं पत्नी से तलाक, वकील ने बताई दोनों के अलग होने की वजह

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00