IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका (Sri Lanka) के पल्लेकेले में खेले गए आखिरी T20 मुकाबले में भारत (India) ने सुपर ओवर (Super Over) में श्रीलंका को हरा दिया. इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
31 July, 2024
IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका (Sri Lanka) के पल्लेकेले में मंगलवार को खेले गए आखिरी T20 मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल कर T20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. श्रीलंकाई टीम ने भारत को सुपर ओवर में सिर्फ 3 रन का लक्ष्य दिया था. इसे कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहली बॉल पर आसानी से चौका मारकर टीम को शानदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज खत्म हो गई. अब 1 अगस्त से भारत वनडे सीरीज खेलेगा.
आखिरी दो ओवर में पलटा मैच
आपको बता दें कि श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 137 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका. दरअसल, 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रिंकू सिंह ने अपने दमदार गेंदबाजी से मैच का रूख बदल दिया. रिंकू सिंह ने 6 बॉल पर सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट ले लिए. इससे श्रीलंका की टीम दबाव में आ गई. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव पारी का आखिरी ओवर लेकर आए, तब श्रीलंका को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सूर्या ने महज 5 रन देकर मैच को टाई करा दिया.
वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच रहे
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आखिरी T20 मुकाबले का नतीजा आखिरकार सुपरओवर में ही निकला. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को वॉशिंगटन सुंदर ने 6 गेंदो पर केवल 3 रन ही बनाने दिए. इसके भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर भारत की झोली में जीत डाल दी. शानदार गेंदबाजी करने पर वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.