Locarno Film Festival : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान स्विट्जरलैंड के ‘लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल’ में ‘मानद लेपर्ड अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किए गए. यहां किंग खान काफी स्टाइलिश भी नजर आए.
11 August, 2024
King Among Men: कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक और सम्मान जुड़ गया है. एक्टर को स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में ‘मानद लेपर्ड अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. शानदार अभिनय और प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति के लिए किंग खान को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. किंग खान के इस अवॉर्ड को लेकर फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेज भी किया. आपको बता दें शाहरुख खान ‘मानद लेपर्ड अचीवमेंट अवार्ड’ जीतने वाले पहले इंडियन एक्टर हैं.
Locarno Film Festival ने जारी किया पोस्टर
लोकार्नो फिल्म फेस्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्रांंम अकाउंट पर शाहरुख खान का शानदार लुक शेयर किया है. इस लुक में किंग खान काफी स्टाइलिश भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. साथ ही अभिनेता लंबे बाल, स्टाइलिश घड़ी और पेंडेंट नेकलेस में बेहद आकर्षक नजर आए. एक्टर की फोटो पर King Among Men का टैग भी दिया गया है.
अवॉर्ड का नाम लेने में आई दिक्कत
अवॉर्ड लेते समय किंग खान काफी एक्साइटेड दिखे. साथ ही स्पीच के दौरान शाहरुख खान ने इस बात को स्वीकार किया कि अवॉर्ड का नाम लेने में उन्हें मुश्किल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोनार्को में बेहद खूबसूरत, कल्चरल और हॉट शाम है और मेरा यहां तहे दिल से स्वागत करने के लिए आप सबका शुक्रिया. वह कहते हैं कि मैं यह मानता हूं कि सिनेमा प्रभावित करने वाला एक आर्टिस्टिक मीडियम है. मैं खुशनसीब हूं कि मैं इस फील्ड का हिस्सा बन सका. इस जर्नी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.
यह भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म Khamoshi: The Musical को पूरे हुए 28 साल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मनाया जश्न