Olympic Games: पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics) में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
04 August, 2024
Olympic Games: पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics) में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय हॉकी टीम लगातार दूसरे ओलिंपिक (Olympic) के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ब्रिटेन (Britain) को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि मैच के दौरान दोनों ही टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. इसके बाद शूटआउट मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने लगातार 4 गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया.
पीआर श्रीजेश रहे मैच के हीरो
भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) क्वार्टर फाइनल मुकाबले के हीरो रहे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 गोल बचाए. बता दें कि पीआर श्रीजेश अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. पेरिस ओलिंपिक में जाने से पहले ही गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा था कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा.
6 अगस्त को होगा सेमीफाइनल
भारतीय टीम 6 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि भारत के सामने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) या जर्मनी (Germany) में से कौन सी टीम होगी. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम इससे पहले 1968 और 1972 में हुए ओलिंपिक के दौरान सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वहीं 1980 के ओलिंपिक में भारत ने स्पेन को फाइनल में हराकर ओलिंपिक में पहला गोल्ड मेडल भी जीता था.