IAS Puja Khedkar: UPSC ने सिविल सर्विसेस में सिलेक्शन के लिए पहचान बदलने और दिव्यांगता सर्टिफिकेट में गड़बड़ी की आरोपी पूजा खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है.
31 July, 2024
IAS Puja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेस में सिलेक्शन के लिए फर्जी दिव्यांगता और जाति प्रमाणपत्र देने को लेकर कई दिनों से विवाद में चलने वाली प्रोबेशनरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है. UPSC ने पूजा खेडकर को भविष्य की सभी परीक्षाओं या चयनों से वंचित कर दिया है. UPSC ने कहा कि पूजा खेडकर ने जो भी रिकॉर्ड उपलब्ध कराए थे उनकी सावधानीपूर्वक जांच की गई. इस जांच में उन्हें CSE-2022 नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाया गया.
UPSC ने 18 जुलाई को दिया था नोटिस
UPSC ने पूजा खेडकर को 18 जुलाई को फर्जी प्रमाणपत्र देने के मामले में एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था. UPSC ने उन पर फर्जी पहचान बताकर परीक्षा नियमों में निर्धारित सीमा से ज्यादा बार बैठने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. इस नोटिस पर पूजा खेडकर को 25 जुलाई तक जवाब देना था. उन्होंने 4 अगस्त तक का समय मांगा था, लेकिन UPSC ने 30 जुलाई तक का ही समय दिया था. हालंकि पूजा खेडकर इस तारीख तक जवाब नहीं दे पाईं. इसके बाद UPSC ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई भी एग्जाम
बता दें कि UPSC ने पूजा खेडकर को भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया है. UPSC के इस फैसले से उनको बहुत बड़ा झटका लगा है.