PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान 2500 करोड़ रुपये का एक रिवॉल्विंग फंड भी जारी किया.
25 August, 2024
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे. प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 11 लाख नई लखपति दीदी को सर्टिफिकेट बांटे, जिन्होंने NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान प्रधानमंत्री 2500 करोड़ रुपये का एक रिवॉल्विंग फंड भी जारी किया. इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम से पहले योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत की.
बैंक ऋण किया वितरित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान 5000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण का भी वितरण किया. इससे 2.35 लाख SHG के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. लखपति दीदी बनाने की योजना की शुरुआत से लेकर अब तक एक करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, जो सालाना एक लाख रुपये कमाती हैं. केंद्र सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान के दौरे पर भी जाएंगे PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के बाद राजस्थान का दौरा करेंगे. उनके दौरे को लेकर राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान हाई कोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagde), सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Dr Dhananjay Yashwant Chandrachud), सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) भी मौजूद रहेंगे.