Home Top News2 BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी ने की बैठक, यूपी में जारी सियासी घमासान और आगामी चुनाव को लेकर हुई माथापच्ची

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी ने की बैठक, यूपी में जारी सियासी घमासान और आगामी चुनाव को लेकर हुई माथापच्ची

by Live Times
0 comment
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी ने की बैठक, यूपी में जारी सियासी घमासान और आगामी चुनाव को लेकर हुई माथापच्ची

BJP Meeting: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में यूपी में जारी गुटबाजी और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई.

28 July, 2024

BJP Meeting News: BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को दिल्ली BJP मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इस साल देश के 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और यूपी में जारी सियासी घमासान को लेकर थी. दरअसल, इस साल के अंत तक महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनाव होने हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में मौजूद BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सब अभी से चुनाव की तैयारियों में लग जाएं.

आपको बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), स्वास्थ्य मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मौजूद रहे. वहीं, इस बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), पुष्कर सिंह धामी, एन बीरेन सिंह, डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav), भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और अन्य मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

झारखंड और जम्मू-कश्मीर पर है खास नजर

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि हमें झारखंड और जम्मू-कश्मीर पर ज्यादा काम करने की जरूरत है. दरअसल, झारखंड में BJP की सरकार नहीं है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है. हाल के लोकसभा चुनाव में BJP महाराष्ट्र और हरियाणा में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. ऐसे में विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करना BJP के लिए बड़ी चुनौती है.

UP के नेता साथ मिलकर करें काम

वहीं, जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद यूपी BJP में मचे सियासी घमासान को लेकर दिल्ली पहुंचे यूपी के नेताओं को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी गई है. उनसे कहा गया है कि आप सभी लोग सामंजस्य और समन्वय बनाकर चलें. प्रदेश के विकास पर ध्यान दें. दरअसल, सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और कुछ मंत्री समेत विधायक मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं. खबर यह भी है कि डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Mata Prasad Pandey बने UP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने चला ब्राह्मण दांव, जानें सियासी सफर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00