Live Times Launching Ceremony: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चैनल के संस्थापक दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से रिमोट का बटन दबाकर चैनल का शुभारंभ किया.
23 August, 2024
Live Times Launching Ceremony: आज का दिन ‘लाइव टाइम्स न्यूज’ चैनल के लिए ऐतिहासिक है. शुक्रवार की दोपहर 12:24 पर भारत का पहला ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स न्यूज’ चैनल लॉन्च हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चैनल के संस्थापक दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से रिमोट का बटन दबाकर चैनल का शुभारंभ किया. चैनल की लॉन्चिंग पर सीएम योगी ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
हमारा विजन
आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में जरूरी है कि भारत की आवाज पूरी दुनिया में और ज्यादा मजबूती और प्रभावशाली तरीके से पहुंचे.
24X7 डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल
‘लाइव टाइम्स’ पहला 24X7 डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल है. हम लोकल से ग्लोबल, दर्शक और यूजर्स तक सत्य और तथ्य आधारित खबरों को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. झूठी और बेबुनियाद खबरें मानव सभ्यता के लिए बड़ा खतरा बनकर उभर रहे हैं. तकनीक के बेजा इस्तेमाल से तैयार डीप फेक एक गंभीर चुनौती बन चुका है. ऐसे में लाइव टाइम्स अपने हर दर्शक तक संपूर्ण सत्य पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. लाइव टाइम्स वर्ल्ड इनफॉर्मेशन ऑडर को सत्य आधारित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा. यह भारत से नई समाचार क्रांति का आगाज होगा.
मल्टीस्क्रीन- मल्टीस्ट्रीम डिलीवरी
अपने नवनिर्मित ‘लाइव टाइम्स’ हेडक्वाटर के अत्याधुनिक मल्टीकास्ट हब से डिजिटल फर्स्ट 24X7 सैटेलाइट चैनल का संचालन और प्रसारण तो होगा ही साथ ही देश और दुनिया के दर्शकों और यूजर्स तक D2C, Fast, OTT तथा अन्य फ्यूजर डिजिटल माध्यमों से मल्टीस्क्रीन- मल्टीस्ट्रीम डिलीवरी भी सुनिश्चित करेंगे.