Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर रविवार(18 अगस्त) तक पुलिस इस मामले को नहीं सुलझा पाई तो हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे.
12 August, 2024
Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल(RG Kar Medical Hospital) मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मृत महिला डॉक्टर के परिजनों से मिलने के लिए सीएम उनके घर गईं और उनसे बातचीत कर उनका हाल जाना. वहीं, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर रविवार(18 अगस्त) तक पुलिस इस मामले को नहीं सुलझा पाई तो हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे.
मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो : ममता बनर्जी
सीएम ने कहा कि मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, वीडियो डिपार्टमेंट और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा. सभी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. सीएम ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हैरान हूं यह जानकर कि अस्पताल में नर्सों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह सब कुछ कैसे हो गया.
होई कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई
वहीं, दूसरी तरफ सीबीआई जांच की मांग करने वाली तीन जनहित याचिकाओं पर कलकत्ता होई कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. सोमवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष कम से कम तीन जनहित याचिकाएं दायर की गईं, जिसमें सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और जघन्य हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई.
यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Case: दिल्ली और कोलकाता समेत देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, दिखने लग गया स्वास्थ्य सेवाओं पर असर