Teachers Recruitment : अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार सहायक शिक्षकों की भर्ती के मुद्दे को खींचना चाहती है.
21 August, 2024
Teachers Recruitment : उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक नई लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब शिक्षकों को चिंता सताने लगी है कि उनकी नौकरी बचेगी या नहीं. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि BJP सरकार सहायक शिक्षकों की भर्ती के मुद्दे को खींचना चाहती है.
अखिलेश यादव ने BJP पर उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में ईमानदारी से नियुक्ति के लिए 3 घंटे में कंप्यूटर पूरी सूची तैयार कर सकता है, उत्तर प्रदेश की BJP सरकार इसके लिए 3 महीने का जो समय मांग रही है, वह संदिग्ध है. इससे अभ्यर्थियों में घपले-घोटालेवाली BJP सरकार के खिलाफ यह संदेह पैदा हो रहा है कि किसी के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले को ले जाकर कहीं आरक्षण विरोधी BJP सरकार इसे अपने बचे हुए कार्यकाल के लिए टालना तो नहीं चाहती है.
टॉर्च जलाकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात शिक्षक अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए. राज्य के अलग अलग जिलों से अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर पहुंचे. सभी सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं.देर रात मोबाइल की लाइट जलाकर सभी ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बिना नियुक्ति पत्र के सभी पिछे नहीं हटेंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार उन्हें लिखित रूप से शेड्यूल जारी करे.
यह भी पढ़ें : Bharat Bandh Live Updates: दलित और आदिवासी संगठनों ने आज ‘भारत बंद’ का किया आह्वान, जानिए कौन-सी सेवाएं रहेंगी ठप?