Jammu Kashmir Election 2024 phase 1 Polls: मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक होगा. केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं.
Jammu Kashmir Election 2024 phase 1 Polls: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से 24 सीटों पर बुधवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. महिलाएं भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान में हिस्सा ले रही हैं.
6 बजे तक होगी वोटिंग
भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के तय कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. EC ने उम्मीद जताई है कि लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलेंगे और वोट करेंगे. यहां पर बता दें कि 10 साल बाद जम्मू -कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव पर देश के साथ-साथ दुनियाभर की नजरें हैं.
गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 24 सीटों बुधवार सुबह से मतदान जारी है. इन 24 सीटों परर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 24 विधायक चुनेंगे, जो उनके क्षेत्र के लिए काम करेंगे.
EC ने बनाए हैं कई पिंक बूथ
यहां पर यह भी बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 वोटर अपना वोट डालेंगे, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. पहले चरण में चुनाव के मद्देनजर EC ने कई पिंक बूथ बनाए हैं.
कई दिग्गजों की साख दांव पर
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव कई दिग्गज भी ताल ठोंक रहे हैं. इस कड़ी में बिजबेहरा सीट से पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती मैदान में है तो किश्तवाड़ से BJP ने शगुन परिहार पर दांव लगाया है.
यह भी पढ़ें: J&K में बुधवार को पहले चरण की 24 सीटों पर होगा चुनाव