38
Jharkhand Election 2024 Live : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
Jharkhand Election 2024 Live : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई. इसके लिए कई पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं. कई दिग्गजों की किस्मत बुधवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे नेता शामिल हैं.
Jharkhand Election 2024 Live Updates:
- दोपहर एक बजे तक 46.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. गुमला जिले में सबसे अधिक 52.11 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 51.53 प्रतिशत, खूंटी में 51.37 प्रतिशत और सरायकेला-खरसावां जिले में 50.71 प्रतिशत मतदान हुआ.
- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन संत ने रांची के हटिया विधानसभा सीट के लिए अपना वोट डाला. सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मतदान करने पहुंचीं.
- सुबह नौ बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
- रांची में कुछ वोटरों ने ईवीएम में खराबी और लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने की शिकायत की है. मतदाताओं ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दे हैं.
- वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में अपना वोट डाला.
- वोट डालने के बाद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. गोगो दीदी योजना बहुत फायदेमंद है.
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं से मेरे आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि EVM पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार को नहीं आने देना है. ऐसा करके ही आप संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे.
- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रांची में अपना वोट डाला.
- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
- केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड की जनता से अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और राज्य का एक नया अध्याय लिखें.
- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें. उन्होंने कहा कि चुनाव को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए.
- रांची के मतदान केंद्र पर महिला पारंपरिक ढोल बजाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रही है.