Varanasi Murder Case: राजेंद्र गुप्ता के मकान में पत्नी नीतू गुप्ता (45), उनके बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) के साथ बेटी गौरांगी (16) की लाश बरामद हुई.
Varanasi Murder Case: वाराणसी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्याकांड का मामला 2 दिन बाद भी सुलझ नहीं पाया है. पांच लोगों की हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
हालांकि, पुलिस इस मामले में एक रिश्तेदार का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो इतनी बड़ी वारदात होने के बाद से लापता हैं.
पहले राजेंद्र गुप्ता पर ही पुलिस को हुआ था शक
दरअसल, भदैनी पावर हाउस के सामने की गली में करोड़पति शराब व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता का घर है. राजेंद्र गुप्ता के पांच मंजिला मकान में उसकी पत्नी नीतू गुप्ता (45), उनके दो बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) के साथ उनकी बेटी गौरांगी (16) की लाश बरामद हुई. सभी की लाश मकान के सेकेंड फ्लोर पर मिली थी.
पुलिस के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों की हत्या गोली मारकर की गई थी. वाराणसी पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को सोमवार की रात अंजाम दिया गया, जब सभी लोग सो रहे थे. पहले पुलिस को राजेंद्र गुप्ता पर ही शक हुआ. दरअसल, राजेंद्र गुप्ता खुद एक हत्या के मामले में आरोपी था.
उस पर साल 1997 से ही हत्याकांड का मामला लंबित था, जिसमें वह जमानत पर बाहर था. बाद में पुलिस और उलझ गई जब पुलिस को खुद रोहनिया इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में राजेंद्र गुप्ता का शव मिला. राजेंद्र गुप्ता को तीन गोलियां मारी गई थी.
बता दें कि पांच मंजिला मकान में कई छोटे-छोटे कमरे भी हैं. इस सभी कमरों में करीब 50 किराएदार रहते हैं. इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस को एक रिश्तेदार का पता चला है.
यह भी पढ़ें: आम लोग ही नहीं सरकारी अफसर भी हुए धोखाधड़ी का शिकार, जानें कैसे फंसा रहे कॉलर ID ऐप्स
घर पर काम करने वाले नौकर की भी भूमिका संदिग्ध
राजेंद्र गुप्ता का रिश्तेदार इस हत्याकांड के बाद से ही लापता है. हत्याकांड में राजेंद्र गुप्ता के घर पर काम करने वाले नौकर की भी भूमिका संदिग्ध है. वहीं, मुंबई से हिरासत में लिए गए तीन किराएदारों से पूछताछ पुलिस करने वाली है.
भेलूपुर स्टेशन के SHO विजय शुक्ला ने बताया कि परिवार का एक रिश्तेदार विक्की बेंगलुरु में काम करता है. जानकारी के मुताबिक दीवाली की छुट्टियों में वह राजेंद्र गुप्ता के घर आया था.
SHO ने बताया कि जघन्य वारदात के बाद से वह लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि, फरार किराएदारों का मुंबई में पता लगा लिया गया है.
वहीं, पारिवारिक मुद्दों को लेकर राजेंद्र गुप्ता मां ने पुलिस को बताया कि मुद्दों को लेकर बहू और बेटे के बीच रोजाना विवाद होता था. वही, पुलिस को घर के कमरे के अलमारी से कुछ ज्योतिष की किताबें बरामद हुई हैं, जिससे पता चला कि वह खुद भी ज्योतिष का काम करता था.
पुलिस अपनी जांच परिवार से जुड़े लोगों के इर्द-गिर्द ही आगे बढ़ रही है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों के पूछताछ भी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Sharda Sinha का पटना में होगा अंतिम संस्कार, बेटे ने की सरकार से सम्मानित करने की मांग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram