Unified Pension Scheme : यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर छिड़े विवाद के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश की जनता से झूठा वादा किया.
25 August, 2024
Unified Pension Scheme : केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए एक नई योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का एलान किया है. इस पर देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सराहना की और कांग्रेस पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस जिन राज्यों (हिमाचल समेत अन्य राज्य) में सत्ता पर काबिज है वहां ओल्ड स्कीम पेंशन (OPS) का वादा क्यों पूरा नहीं किया.
कांग्रेस ने चुनावी वादे करके यू-टर्न लिया
BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने केंद्र पर यू-टर्न लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के मुद्दे के प्रति संवेदनशील हैं और सावधानीपूर्वक सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में फैसला लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार जल्दबाजी में फैसला नहीं लेती है और मल्लिकार्जुन खरगे बताएं उनकी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद भी पुरानी पेंशन योजना क्यों लागू नहीं की और अपने चुनावी मु्द्दे से क्यों यू-टर्न लिया?
‘राहुल गांधी ने जनता से झूठ बोला’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस क्या सिर्फ चुनावी वादे ही करती रहेगी या कहीं इसे लागू भी करेगी. कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी अब देश को बताए कि हिमाचल प्रदेश में उनकी पार्टी की तरफ से किए गए ओल्ड पेंशन स्कीम वाले वादे को कब पूरा करेगी. BJP ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने जनता से झूठा वादा किया था अब उन्हें हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने पहले केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसके बाद एक कमेटी गठित की, जिसके बाद फैसला लिया गया है. हम पार्टी की तरफ से पीएम मोदी को इस कार्य के लिए बधाई देते हैं.
यह भी पढ़ें- NPS से कितनी अलग है Unified Pension Scheme, जानिए सरकारी कर्मचारियों को कैसे मिलेगा फायदा?