J&K Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ.
J&K Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के नेताओं ने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई भी हुई. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सबसे पहले विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए, जिसे देख विपक्ष के नेता भड़क उठे और इस पर आपत्ति जताई. BJP के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी .
सुनील शर्मा ने जताई आपत्ति
एक दिन पहले भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पक्ष ने एक बार फिर आर्टिकल 370 की वापसी की मांग उठाई. इसके बाद विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
खुर्शीद अहमद शेख से छीन लिया बैनर
विधायक खुर्शीद अहमद शेख के बैनर पर लिखा था कि ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं.’ इसे देख BJP नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध का सिलसिला यहीं नहीं थमा. विपक्ष के नेता सुनील शर्मा वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंच गए और उनके हाथ से बैनर छीन लिया. ऐसे में फिर सज्जाद लोन, वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ विधायक BJP नेताओं से भिड़ गए.
3 विधायक घायल हो गए
दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद BJP के कई विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया. इस धक्का-मुक्की में 3 विधायक घायल हो गए. हालांकि इसके बाद भी BJP नेताओं का विरोध खत्म नहीं हुआ. BJP के विधायक ‘विशेष दर्जा प्रस्ताव वापस लो’ के नारे लगाते रहे.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का गुरुवार को गोवा दौरा, आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के प्रदर्शन को देखेंगी