UPPSC Protest: लोक सेवा आयोग ने दो शिफ्ट में दो परीक्षा कराने का फैसला वापस ले लिया है. आयोग के सचिव अशोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
UPPSC Protest: प्रयागराज में UPPSC यानी लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे 10 हजार से ज्यादा छात्रों की जीत हो गई है. लोक सेवा आयोग ने छात्रों की सभी मांगें मान ली है.
लोक सेवा आयोग ने दो शिफ्ट में दो परीक्षा कराने का फैसला वापस ले लिया है. लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.
इसके बाद आयोग ने UPPSC और RO/ARO की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. साथ ही कहा है कि UPPSC की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर UPPSC ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
आयोग करेगा एक कमेटी का गठन
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने गुरुवार (14 नवंबर) की दोपहर 3:30 बजे कार्यालय से बाहर आकर छात्रों के बीच इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि UPPSC प्री परीक्षा पुराने पैटर्न पर एक ही दिन में ही आयोजित कराई जाएगी.
साथ ही उन्होंने घोषणा की कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी यानी RO/ARO की परीक्षा भी टाल दी गई है. उन्होंने छात्रों से कहा है कि आयोग इस मामले के लिए एक कमेटी बनाएगा. गठित की गई कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर पेश करेगी.
इस रिपोर्ट के बाद ही UPPSC प्री परीक्षा पर फैसला किया जाएगा. वहीं, प्रयागराज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने भी कहा है कि आयोग की ओर से जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी.
बता दें कि इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान लेते हुए आयोग को बड़ा निर्देश जारी किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की मांग पर आयोग से एक दिन में PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों से बातचीत कर हल निकालने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें: Booker prize 2024: छह अंतरिक्ष यात्रियों की कहानी ‘ऑर्बिटल’ को मिला बुकर पुरस्कार, जानें क्या है खास
आयोग के गेट तक पहुंच गए थे छात्र
ताजा जानकारी के मुताबिक छात्र अभी भी आयोग के बाहर ही मौजूद हैं. बता दें कि गुरुवार की सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प की भी जानकारी सामने आई थी.
दरअसल, छात्रों ने आरोप लगाया था कि पुलिस के जवान सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को हटाने पहुंचे थे. इस दौरान झड़प हो गई. छात्रों का दावा है कि सादी वर्दी में पहुंचे पुलिस के जवानों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की और गालियां भी दी.
इससे माहौल और ज्यादा बिगड़ गया और छात्र आयोग के ऑफिस के काफी नजदीक पहुंच गए. दूसरी ओर, पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग जाने वाले सभी के रास्तों को सील कर दिया था. प्रदर्शनकारी छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आयोग के गेट तक पहुंच गए थे.
पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परिक्षा का आयोजन कराया जाना था. इस परीक्षा में 10.76 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे. गौरतलब है कि RO/ARO की परीक्षा पहले 11 फरवरी को कराई गई थी, लेकिन पहले ही पेपर लीक हो गया था. इस पूरे मामले को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मुठभेड़ के बाद मणिपुर में बढ़ा तनाव, 5 लोग लापता; एक्शन में आई सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram