UPPSC Protest: UPPSC परीक्षा को लेकर प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रयागराज में छात्रों ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराने के फैसले के खिलाफ चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया.
UPPSC Protest: UPPSC परीक्षा के तारीखों को लेकर प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. आरओ-एआरओ और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों ने गुरुवार को लगातार चौथे दिन विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने “एक दिन, एक परीक्षा” के नारे लगाए. इसी बीच प्रदर्शन स्थल पर पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हो गई. छात्रों ने पुलिस के बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने छात्रों को किसी तरह पीछे किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
डीएम ने की अपील
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदर ने कहा कि लगातार कोशिशों के बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में उन्होंने छात्रों से प्रशासन से बात करने के लिए आग्रह किया है क्योंकि बिना बातचीत किए कोई समाधान नहीं निकलेगा.
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वो केवल एक चीज की मांग कर रहे हैं और वह है परीक्षा के लिए एक दिन एक पाली. उन्होंने कहा कि छात्रों की ओर से उठाया गया यह मुद्दा उचित है.
कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रांतीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 7 और 8 दिसंबर को निर्धारित की है. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को निर्धारित की गई है. एक ही दिन में परीक्षा आयोजित करने की पुरानी प्रथा को वापस लाने की मांग करते हुए छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो होगी, वो पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia Offensive Slogans : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में लगे ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे