UP Bypoll Election 2024: 9 सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार गाजियाबाद में हैं. खैर-सीसामऊ में सबसे कम उम्मीदवार हैं.
UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान का शोर थम गया है. इस चुनाव में 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया.
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा उम्मीदवार
बता दें कि 20 नवंबर को खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद), कटेहरी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद (सदर), करहल (मैनपुरी), फूलपुर (प्रयागराज), सीसामऊ (कानपुर शहर), मीरापुर (मुजफ्फरनगर ) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं.
आठ मौजूदा विधायकों के सांसद बन जाने और सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
ऐसे में 9 सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा उम्मीदवार गाजियाबाद में हैं. गाजियाबाद में उम्मीदवारों की संख्या 14 है. वहीं, खैर और सीसामऊ में सबसे कम यानी पांच-पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
क्या था साल 2022 के चुनाव का परिणाम?
SP यानी समाजावादी पार्टी ने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर जीत दर्ज की थी.
वहीं, मीरापुर (RLD), फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां (निषाद पार्टी) और खैर में BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों का कब्जा है.
इन सीटों को जीतने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत BJP के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर प्रचार किया.
समाजवादी पार्टी के लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की.
BSP यानी बहुजन समाज पार्टी के लिए राज्य इकाई के प्रमुख विश्वनाथ पाल ने प्रचार किया. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें: Maharashtra में पवन कल्याण की हुंकार, निशाने पर ओवैसी ब्रदर्स, देश को बांटने पर भी कही बड़ी बात
कौन-कौन कितने सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
इस चुनाव में BJP कुल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, एक सीट पर BJP की सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी RLD यानी राष्ट्रीय जनता दल ने मीरापुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.
समाजवादी पार्टी ने सभी 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. INDIA ब्लॉक में शामिल कांग्रेस समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रही है.
इसके अलावा BSP ने भी सभी सीटों पर अकेले प्रत्याशी उतारे हैं. इन सबके अवाला असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे हैं. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी-कांशीराम सिर्फ सीसामऊ को छोड़कर सभी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: ‘Enough is enough’, जानें क्यों वकील पर भड़के जज; कहा- आग में घी डालने का कर रहे हैं काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram