UP Bypoll Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बुधवार देर रात अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद ही अखिलेश यादव ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया.
UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. I.N.D.I.A. ब्लॉक की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने इस उपचुनाव से दूरी बना ली है.
दरअसल, बुधवार (23 अक्टूबर) की देर रात सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ लंबी बातचीत होने के बाद इतना बड़ा फैसला लिया गया.
राहुल-अखिलेश ने दिया एकजुटता का संदेश
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बुधवार देर रात अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद ही अखिलेश यादव ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात की जानकारी अपने X हैंडल पर किए एक पोस्ट में दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बात सीट की नहीं, जीत की है.
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि रणनीति के तहत I.N.D.I.A. ब्लॉक के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न यानी ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बड़ी जीत के लिए एकजुट और कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Lawrence की अगली लिस्ट में राहुल-ओवैसी का नाम, दोनों सांसदों को मिली जान से मारने की धमकी
महाराष्ट्र में सीटें मांगकर अखिलेश ने बनाया दबाव
बता दें कि नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से कुछ ज्यादा सीटों की मांग की गई थी. इसे लेकर दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अटक गया. बता दें कि अखिलेश यादव की पार्टी ने कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ दी थी. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में कुल मिलाकर पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही थी.
कांग्रेस की ओर से फूलपुर और मझवां के अलावा और तीन सीटों की मांग की जा रही थी. हालांकि, फूलपुर और मझवां सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतार कर कांग्रेस की मांग को ठुकरा दिया. बता दें कि इस निर्णय को महाराष्ट्र चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल, कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. ब्लॉक से 12 सीटों की मांग कर कांग्रेस पर दबाव बनाया था. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसी कारण कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव से दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: NCP-अजीत की भी पहली लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट