यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. हर जिले में हो रही परीक्षा की निगरानी लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है.
UP BOARD EXAM: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. हर जिले में हो रही परीक्षा की निगरानी लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है. किसी भी सेंटर पर अव्यवस्था होने पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं. लखनऊ शहर के 127 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से देखरेख की जा रही है.
परीक्षा केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जा रही है. एक कंम्प्यूटर पर 13 परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हैं. हर केंद्र के लिए आवंटित कोड के अनुसार क्रमवार केंद्रों की स्थिति लाइव देखी जा रही. केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा. परीक्षा में 103778 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. मलिहाबाद व काकोरी समेत करीब एक दर्जन संवेदशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. छह सचल दल केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.
रात में प्रत्येक केंद्र की निगरानी के लिये 23 टीमें गठित की गई हैं. इस बार कक्ष निरीक्षकों के पहुंचने का समय भी कंट्रोल रूम से लाइव चेक किया जा रहा है. आधा दर्जन केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को एक जगह परीक्षा कक्ष में खड़ा पाया गया. जिस पर कंट्रोल रूम प्रभारी एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम ने परीक्षा कक्ष में मूवमेंट करने का निर्देश दिया. इस बार हर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के आगे और पीछे दो तरफ कैमरे से निगरानी की जा रही है. ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी इधर उधर मुड़कर भी देख रहा है तो कंट्रोल रूम से केंद्र व्यवस्थापकों को फटकार लगाई जा रही है.
हर जिले में स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे परीक्षा केंद्रों का दौरा
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत सोमवार को प्रथम पाली में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती गई है. स्ट्रॉंग रूम में रखे प्रश्न पत्रों की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी हो रही है. गड़बड़ी रोकने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं पर वाटरमार्क और QR कोड की व्यवस्था की गई है.
मिर्जापुर में 117 केंद्रों पर 72786 छात्र दे रहे परीक्षा
मिर्जापुर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. जिले में 117 केंद्रों पर 72786 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. पारदर्शी परीक्षा को लेकर अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं. मिर्जापुर जिले में सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुई. जिले में 117 केंद्रों पर 72786 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. नगर के सभी केंद्रों आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बीएलजे इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज आदि जगहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही. सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
हाईस्कूल के छात्रों ने पहले दिन पहली पाली में दिया हिंदी का पेपर
पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल का हिंदी का पेपर शुरू हुआ. सुबह साढ़े आठ बजे से यह परीक्षा शुरू हुई. दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा में भी इंटर का हिंदी का पेपर होगा. अमेठी जिले में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. सोमवार को सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे, जहां विधिवत जांच पड़ताल के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व विद्यालय के शिक्षक गेट पर तैनात रहे और परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे.अमेठी जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 80 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 48351 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर उड़ाका दल तैनात किए गए हैं.
सुल्तानपुर में 127 केंद्रों पर 79,666 परीक्षार्थी शामिल
सुल्तानपुर में 127 केंद्रों पर 79,666 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.127 परीक्षा केंद्रों पर कुल 79,666 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जिले को पांच जोन में बांटा है. सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रों का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके अलावा 22 मजिस्ट्रेट, 127 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 6 सचल दल भी तैनात किए गए हैं. सीतापुर में 92 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं.जिले के 146 केंद्रों पर सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं. शहर के राजकीय इंटर कालेज, विशम्भर कालेज , लहरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व अन्य केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे. पहले दिन सोमवार को हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी हिंदी का पेपर देंगे. परीक्षा में 92,151 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें 50,067 छात्र तथा 42,084 छात्राएं हैं.
गोंडा अतिसंवेदनशील जिले की सूची में शामिल
इस बार की परीक्षा में भी गोंडा को अतिसंवेदनशील जिले की सूची में शामिल किया गया है. स्थानीय तौर पर गोंडा में तीन केंद्रों को अतिसंवेदनशील व 15 को संवेदनशील की सूची में शामिल किया गया है. रायबरेली में कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई. जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सात जोनल मजिस्ट्रेट और 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी में लगाए गए हैं. 109 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 72915 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल में 37951 परीक्षार्थी तो इंटरमीडिएट में 34964 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी और नकल विहीन परीक्षा करवाने को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. परीक्षा केंद्रों के आसपास की फ़ोटो स्टेट की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं.
ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्मः दिल्ली की छोटी सरकार का ऐलान, MCD के 12 हजार कर्मचारियों को मिलेगा खास तोहफा