Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव की वोटिंग के लिए कुछ दिन बचे हैं. इसी बीच उद्धव ठाकरे की जांच होने के बाद सियासी पारी बढ़ गया है, जिस पर शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने बयान दिया है.
12 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं और 20 नवंबर, 2024 को राज्य की 288 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच चुनाव आयोग के अधिकारियों की तरफ से होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. इसी बीच शिवेसना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को महायुति के नेताओं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी जांच करनी चाहिए.
महाराष्ट्र में कैसे बंट रहा है पैसा?
संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों को जांच करनी चाहिए कि राज्य विधानसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र में पैसा डिस्ट्रीब्यूशन कैसे हो रहा है. दरअसल, मामला यह है कि चुनाव आयोग अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड के बैग की जांच करने का ऑर्डर दिया. इसके बाद उद्धव ठाकरे काफी नाराज हो गए और उन्होंने वहीं वीडियो बनाते हुए अधिकारियों से कई सवाल किए. उन्होंने पहला सवाल दागा कि क्या आपने मुख्यंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बेग की भी जांच की क्या?
अधिकारी वीडियो बनाकर शेयर करें
वीडियो बनाते हुए उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि वह पहले सत्ता पक्ष के नेताओं की जांच करें और उसके बाद तलाशी का वीडियो शूट कर शेयर करें. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा और उसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 105, शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थीं. जब शिवेसना ने 56 सीटें जीती थीं उस वक्त वह NDA का हिस्सा थी.
यह भी पढ़ें- Ayodhya: आतंकी पन्नू ने फिर दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर अयोध्या