Police Rescue Tourists: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में शिमला-कुफरी में फंसे पर्यटकों को पुलिस ने बचाया.
Police Rescue Tourists: बर्फबारी की वजह से देर रात शिमला-कुफरी में सैकड़ों पर्यटक फंस गए. इस वजह से यातायात प्रभावित हुआ. इस बीच लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बर्फबारी की वजह से सड़क पर गाड़ियां फिसलने लगीं और वाहनों की आवाजाही रुक गई. हालात को देखते हुए SP रतन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के 200 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
चलाया गया बचाव अभियान
रेस्क्यू ऑपरेशन में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HPPWD) के शिमला डोडरा केवर डिवीजन ने लारोट-चांशल-डोडरा केवर रोड पर बचाव अभियान चलाया. चांशल टॉप पर सुबह से बर्फबारी में फंसे 7 वाहनों में सवार 35 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. सभी यात्रियों और वाहनों को सुरक्षित लारोट गांव पहुंचा दिया गया है.
बर्फबारी देखने उमड़े सैलानी
कुफरी में सैकड़ों सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर मजे किए लेकिन शाम के समय सड़क पर बर्फ जमने के कारण पर्यटक फंस गए. बर्फ में गाड़ियां स्किड होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई .इसकी जानकारी मिलते ही SP रतन सिंह नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सैलानियों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. सैलानियों की गाड़ियों को पुलिस ने धक्के मार कर सड़क के किनारे लगाया. मंगलवार को मार्ग खुलने के बाद सभी वाहनों को सैलानियों के सुपुर्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात के पोरबंदर में दर्दनाक हादसा, एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ ALH हेलीकॉप्टर; 3 की मौत