UP Assembly Waterlogging after Rain: बारिश का पानी विधानसभा परिसर के साथ-साथ लखनऊ नगर निगम के दफ्तर में भी घुस गया. इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी-कर्मचारी सकते में आ गए.
31 July, 2024
UP Assembly Waterlogging after Rain: उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है और खासकर पूर्वांचल के जिलों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में बुधवार को लगातार कुछ घंटे की बारिश के बाद पूरा शहर त्राहिमाम कर गया. जलभराव के चलते जहां वाहन चालकों को खासी दिक्कत पेश आई, वहीं बारिश का पानी विधानसभा परिसर के साथ लखनऊ नगर निगम के दफ्तर में भी घुस गया. इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. इसके बाद विधानसभा के गेट नंबर 7 पर भरे पानी की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया.
पैदल यात्री हुए परेशान
बुधवार सुबह से लखनऊ शहर के आसमान में छाए बादल अचानक बरस पड़े. आसमान में काले बादलों के साथ भारी बारिश के चलते दिन में अंधेरा छा गया. इसके चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. वहीं, झमाझम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हुआ, जिसमें हजरतगंज, चौक, ठाकुरगंज और ऐशबाग समेत कई इलाके शामिल हैं. जलभराव का सबसे ज्यादा असर पैदल यात्रियों पर पड़ा. उन्हें घुटनों तक भरे पानी के बीच सफर तय करना पड़ा.
हजरतगंज का मुख्य चौराह बना दरिया
बारिश के चलते हुए जलभराव ने पूरे शहर की हालत पस्त कर दी, वहीं लखनऊ नगर निगम की भी पोल खुल गई. मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने पार्क रोड पर भी जलभराव हो गया. इसके साथ ही सिविल अस्पताल रोड पर हुए जलभराव के वाहन इंजन में पानी जाने से बंद हो गए. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वांचल के कई जिलों के साथ लखनऊ में भी आगामी 3 दिनों के दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई है. कुल मिलाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिली है तो जलभराव ने लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR weather Forecast: दिल्ली-NCR के आसमान में छाए बादल, खुश कर देगी बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी