Home Top News Republic Day: कर्तव्य पथ पर UP की झांकी ने मोहा मन, दिखी महाकुंभ की झलक

Republic Day: कर्तव्य पथ पर UP की झांकी ने मोहा मन, दिखी महाकुंभ की झलक

0 comment
glimpse of Mahakumbh

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. झांकी में महाकुंभ 2025 की झलक दिखी.गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की ‘स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास’ की झांकी ने लोगों को काफी आकर्षित किया.

NEW DELHI: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. झांकी में महाकुंभ 2025 की झलक दिखी.गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की ‘स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास’ की झांकी ने लोगों को काफी आकर्षित किया. इस झांकी में महाकुंभ 2025 की झलक दिखाई गई.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली गईं. इसमें उत्तर प्रदेश की निकलने वाली झांकी की थीम महाकुंभ पर आधारित रही. गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की महाकुंभ वाली झांकी ने सबका मन मोह लिया. झांकी में समुद्र मंथन और कलश से निकलते अमृत को दिखाया गया है. देवता और राक्षसों में मंथन को दिखाया गया. साथ ही ऋषि-मुनियों की मूर्तियां भी झांकी में देखने को मिली.

बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झाकियां निकाली गईं, जबकि विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को भी झांकियों में स्थान मिला. यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में भी जश्नः CM योगी ने फहराया तिरंगा, वीर सपूतों को किया नमन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00